ETV Bharat / state

Gumla Road Accident: गुमला में बड़का दोहर के पास बोलेरो और बाइक के बीच हुई भिड़ंत, दो की मौत - गुमला सड़क हादसा

गुमला सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई. दोनों बाइक पर सवार थे. उनकी सामने से आ रही बोलोरो के साथ सीधी टक्कर हो गई.

Road Accident in Gumla
गुमला में सड़क हादसा
author img

By

Published : Apr 29, 2023, 10:59 PM IST

गुमला: जिला के बिशनपुर थाना क्षेत्र के बड़का दोहर के पास शनिवार की शाम मोटर साइकिल और बोलेरो के बीच आमने-सामने सीधी भिड़ंत हो गई. इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. कहा जा रहा है कि दोनों डाल्टनगंज के लेस्लीगंज झरिया टोली के रहने वाले थे.

बताया जाता है कि किसी काम को लेकर बिशनपुर के रास्ते से होकार दोनो युवक जा रहे थे. इसी दौरान बड़का दोहर घाटी के समीप मोटरसाइकिल और बोलेरो के बीच सीधी भिड़ंत हो गई. जिसमें दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. बाइक के तो परखच्चे उड़ गए. वहीं बोलोरो को ज्यादा क्षति नहीं पहुंची.


कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक चालक की रफ्तार काफी तेज थी. तेज रफ्तार ने दोनों की जान ले ली. अगर गाड़ी की रफ्तार धीमी होती तो शायद स्थिति कुछ अलग होने की संभावना थी. स्पीड के कारण ही दुर्धटना भीषण रूप ले लिया. वह स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बिशनपुर पुलिस को दी सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंचे और दोनों के शव को कब्जे में कर थाना ले गई. साथ ही पुलिस ने बाइक और बोलेरो को जब्त कर लिया है. आगे की कार्रवाई कर रही है. वहीं टक्कर में बोलेरो वाहन का अगला एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ है. पुलिस की टीम मृतकों की पहचान में जुटी है. वहीं बोलेरो सवार को मामूली चोटें आई. जिस वजह से वह मौके से वाहन छोड़ फरार होने में सफल हो गया. गौरतलब है कि गुमला में पिछले कुछ समय से सड़क हादसे बढ़ गए है. इसमें ज्यादातर घटनाएं तेज रफ्तार के कारण ही हुई है.

गुमला: जिला के बिशनपुर थाना क्षेत्र के बड़का दोहर के पास शनिवार की शाम मोटर साइकिल और बोलेरो के बीच आमने-सामने सीधी भिड़ंत हो गई. इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. कहा जा रहा है कि दोनों डाल्टनगंज के लेस्लीगंज झरिया टोली के रहने वाले थे.

बताया जाता है कि किसी काम को लेकर बिशनपुर के रास्ते से होकार दोनो युवक जा रहे थे. इसी दौरान बड़का दोहर घाटी के समीप मोटरसाइकिल और बोलेरो के बीच सीधी भिड़ंत हो गई. जिसमें दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. बाइक के तो परखच्चे उड़ गए. वहीं बोलोरो को ज्यादा क्षति नहीं पहुंची.


कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक चालक की रफ्तार काफी तेज थी. तेज रफ्तार ने दोनों की जान ले ली. अगर गाड़ी की रफ्तार धीमी होती तो शायद स्थिति कुछ अलग होने की संभावना थी. स्पीड के कारण ही दुर्धटना भीषण रूप ले लिया. वह स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बिशनपुर पुलिस को दी सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंचे और दोनों के शव को कब्जे में कर थाना ले गई. साथ ही पुलिस ने बाइक और बोलेरो को जब्त कर लिया है. आगे की कार्रवाई कर रही है. वहीं टक्कर में बोलेरो वाहन का अगला एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ है. पुलिस की टीम मृतकों की पहचान में जुटी है. वहीं बोलेरो सवार को मामूली चोटें आई. जिस वजह से वह मौके से वाहन छोड़ फरार होने में सफल हो गया. गौरतलब है कि गुमला में पिछले कुछ समय से सड़क हादसे बढ़ गए है. इसमें ज्यादातर घटनाएं तेज रफ्तार के कारण ही हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.