ETV Bharat / state

Gumla Road Accident: ऑटो-बाइक की भिड़ंत में दो की मौत, एक घायल - Jharkhand Road Accident

गुमला जिले के सिलम पुलिस कैंप के पास ऑटो और बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Gumla Road Accident
पुलिस कैंप के पास ऑटो बाइक की भिड़ंत में दो की मौत
author img

By

Published : May 31, 2023, 11:16 AM IST

गुमला: जिले के अंतर्गत सिलम पुलिस कैंप के पास ऑटो और मोटरसाइकिल सवार में भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई है. बताया जाता है कि हादसा इतना भीषण था कि मोटरसाइकिल सवार एक की मौत घटना स्थल पर हो गई. जबकि दूसरे की मौत रांची के रिम्स ले जाते समय रास्ते में हो गई. पहले उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था. जहां से बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. वहीं इसमें ऑटो चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज रिम्स मे चल रहा है. घटना मंगलवार (30 मई) की देर रात की है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें:Gumla News: सरिया लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया, चालक और उपचालक की मौके पर हुई मौत

मरने वालों में शास्त्री नगर निवासी अशोक कुमार सिंह (50) और दूसरा करमटोली निवासी रोहित कुजूर (22) शामिल है. रोहित आटीआई की तैयारी कर रहा था साथ ही माता सहारा समूह का एंजेट भी था. बताया जा रहा की दोनों बाइक से किसी काम के सिलसिले में सिलम से गुमला जा रहे थे. गुमला से रायडीह जाने के दौरान तेज रफ्तार से ऑटो तीन सवारी को ले कर जा रहा था. इसी दौरान ऑटो चालक की लापरवाही के कारण बाइक के साथ टकराव हो गया. टक्कर इतना तेज होता है कि अशोक कुमार सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो जाती है. जबकि रोहित गंभीर रूप से घायल हो जाता है.

रोहित को ग्रामीणों की मदद से सदर अस्पताल लाये जाता है, जहां से बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया था. अफसोस रिम्स पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो जाती है.
चोट दोनों के सिर पर लगी थी. इस घटना में ऑटो चालक को भी चोट आई है. पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जिसका इलाज रांची के रिम्स मे चल रहा है. चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

गुमला: जिले के अंतर्गत सिलम पुलिस कैंप के पास ऑटो और मोटरसाइकिल सवार में भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई है. बताया जाता है कि हादसा इतना भीषण था कि मोटरसाइकिल सवार एक की मौत घटना स्थल पर हो गई. जबकि दूसरे की मौत रांची के रिम्स ले जाते समय रास्ते में हो गई. पहले उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था. जहां से बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. वहीं इसमें ऑटो चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज रिम्स मे चल रहा है. घटना मंगलवार (30 मई) की देर रात की है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें:Gumla News: सरिया लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया, चालक और उपचालक की मौके पर हुई मौत

मरने वालों में शास्त्री नगर निवासी अशोक कुमार सिंह (50) और दूसरा करमटोली निवासी रोहित कुजूर (22) शामिल है. रोहित आटीआई की तैयारी कर रहा था साथ ही माता सहारा समूह का एंजेट भी था. बताया जा रहा की दोनों बाइक से किसी काम के सिलसिले में सिलम से गुमला जा रहे थे. गुमला से रायडीह जाने के दौरान तेज रफ्तार से ऑटो तीन सवारी को ले कर जा रहा था. इसी दौरान ऑटो चालक की लापरवाही के कारण बाइक के साथ टकराव हो गया. टक्कर इतना तेज होता है कि अशोक कुमार सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो जाती है. जबकि रोहित गंभीर रूप से घायल हो जाता है.

रोहित को ग्रामीणों की मदद से सदर अस्पताल लाये जाता है, जहां से बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया था. अफसोस रिम्स पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो जाती है.
चोट दोनों के सिर पर लगी थी. इस घटना में ऑटो चालक को भी चोट आई है. पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जिसका इलाज रांची के रिम्स मे चल रहा है. चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.