गुमला: पुलिस ने एंटी क्राइम वाहन जांच क्रम में एंजल बस से 24 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. जिसे मंगलवार (11 अप्रैल ) को जेल भेज दिया गया. पुलिस के सघन वाहन जांच के क्रम में पुलिस को सफलता हाथ लगी.
ये भी पढ़ें: Gumla News: कच्ची उम्र में बहकते कदम! नाबालिग किशोरी ने दिया मृत बच्चे को जन्म
एसडीपीओ विकास आनंद ने बताया: इस संबंध में एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी ने बताया कि वरीय पदाधिकारीओ के आदेशानुसार 10 अप्रैल को रांची सिमडेगा मुख्य पथ पर वाहनों के प्रवेश के क्रम में जांच की जा रही थी. इसी क्रम में 3.30 बजे सिमडेगा से रांची जाने वाली एंजल नामक यात्री बस से 6-6 किलो के दो थैला और दो बेग में गांजा मिला. जिसके बाद अंचल अधिकारी रबींद्र पांडेय एवं थानेदार छोटू उरांव ने 24 किलो गांजा, दो मोबाइल के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया.
ऐसे हुई कार्रवाई: बताया जाता है कि वाहन जांच के क्रम में बस में एक संदिग्ध बैग दिखा. यात्रियों से जब इस बैग के बारे में पूछताछ की गई तो किसी ने भी उस बैग को अपना नहीं बताया. इस स्थिति में पुलिस को शक हुआ तो बैग खोलकर समान की जांच की गई. इस जांच के क्रम में कुछ कपड़ों के अंदर छिपा कर रखे गए गांजे का पैकेट नजर आने लगा. बसिया थाना के थाना प्रभारी छोटु उरांव के नेतृव में पुलिसदल ने बैग में रखे सामानों के आधार पर दो लोगों की पहचान करते हुए हिरासत ली.
इस रास्ते में गांजा की होती है तस्करी: गौरतलब है कि ओडिशा से भाया सिमडेगा चलने वाले इस रास्ते में गांजा तस्करी का यह पहला मामला नहीं है. आए दिनों गांजा तस्कर पुलिस को चकमा देकर विभिन्न तरीकों से गांजा तस्करी की गतिविधियों का संचालन करते पाए जाते हैं. यात्री बस को माध्यम बनाकर गांजा तस्करी का यहां संभवतः पहला मामला संज्ञान में आया है.