गुमला: पुलिस ने पिकअप वैन में अवैध तरीके से ले जाए जा रहे 13 पशुओं को बरामदद किया है. जिले के रायडीह थाना के सुग्गाकांटा गांव के पहाड़ी से एक पिकअप वैन पर 13 गोवंशीय पशुओं को लादकर ले जाया जा रहा था. रायडीह पुलिस ने वैन का पीछा किया तो तस्कर वैन छोड़कर फरार हो गए. तस्करों ने मवेशियों के पैरों को बेरहमी से बांधकर गाड़ी में रखा था. अंधेरा और जंगल होने के कारण तस्कर वाहन छोड़ भागने में सफल रहे.
यह भी पढ़ें: Gumla Cash Case! गुमला में सात करोड़ कैश बरामद, प्रशासन और आयकर की टीम हुई रेस
इस संबंध में थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस तस्करों की टोह में लगी थी. देर रात को थाना गेट के पास एक पिकअप वैन मांझा टोली से गुमला की ओर तेजी से आ रहा था. रुकने का इशारा किया गया तो वह गाड़ी धीरे कर वापस लौटने की कोशिश करने लगी. तभी सभी पुलिस कर्मी उसकी ओर लपके. इसी क्रम में सब इंस्पेक्टर बाल मुकुंद सिंह असंतुलित होकर गिर पड़े और जख्मी हो गए. उसके बाद तस्कर गुमला की ओर भागने लगे. घायल होने के बावजूद पुलिस दल ने उनका पीछा किया. लेकिन तस्कर सिलम बाजार टांड़ होते हुए सुग्गा कांटा गांव की ओर जा घुसे और गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहे.
एक गोवंश की हुई मौत: पुलिस वाहन को कब्जे में लेकर थाना ले आई. सभी पशुओं को बंधे पैर की रस्सी खोलकर बाहर निकाला गया. फिर पीने के लिए पानी और आहार दिया गया. इसमें एक गोवंश की मौत हो गई है, जबकि दो गोवंश गंभीर रूप से घायल हैं, उसका इलाज थाना परिसर में हो रहा है. शेष पशुओं को जिम्मेनामा पर ग्रामीणों के बीच वितरण कर दिया गया. रायडीह थाना में चार नामजद पशु तस्करों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.