गुमलाः राज्य में लड़कियां आए दिन तस्करी का शिकार हो रही है. जिन्हें बड़े महानगरों में घरेलू कामों और दूसरे कामों में लगाया जाता है. ऐसी ही तस्करी की शिकार हुई गुमला जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र की रहने वाली 7 लड़कियों को रांची रेलवे स्टेशन से बरामद किया गया है.
लड़कियों को अलग-अलग दिनों में रांची रेलवे स्टेशन से बरामद कर CWC के सामने प्रस्तुत किया गया. रांची स्थित प्रेमाश्रय और अहतु थाने की पुलिस ने सभी लड़कियों को बरामद करने में सफलता पाई है. फिलहाल सभी बच्चियों को रांची में रखा गया है. सरकार की तरफ से चलाए जा रहे जागरुकता अभियान की वजह से लड़कियों को बचाया जा सका है.
गुमला सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन ने बताया कि रांची स्थित प्रेमाश्रय और अहतु थाना ने 7 बच्चियों को सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत किया गया है. जिन बच्चियों को आज प्रस्तुत किया गया उन्हें उनके परिजनों को सौंपा जाएगा. इसके साथ ही जो घर नहीं जाना चाहती हैं, उन्हें स्कूलों में दाखिला करा कर उन्हें पढ़ाया जाएगा. उन्होंने बताया कि कई बच्चियां अपने परिवार वालों के सहमति से महानगरों में काम करने जाते हैं, लेकिन महानगरों में बच्चियों के साथ कई तरह की शोषण की जाती है.