ETV Bharat / state

सड़क हादसे में एक युवती की मौत, चर्च से शादी की रस्में सीख वापस लौट रही थी अनिता - Kamdara Kemtatoli Church

गुमला में कामडारा केमताटोली चर्च से शादी की रस्में सीख कर वापस लौट रही युवती की सड़क हादसे में मौत हो गई. युवती की शादी 24 जनवरी को गुमला के पीबो गांव में होना तय हुआ था.

girl-died-in-road-accident-in-gumla
युवती की मौत
author img

By

Published : Dec 25, 2020, 9:13 PM IST

गुमला: जिले में कामडारा केमताटोली चर्च से शादी की रस्में सीख कर वापस लौट रही अनिता बिलुंग नामक एक युवती की सड़क हादसे में मौत हो गई. जानकारी के अनुसार अनिता बिलुंग कामडारा थाना क्षेत्र के कारीचुंवा बड़का टोली गांव की रहने वाली थी और उसकी शादी 24 जनवरी को गुमला के पीबो गांव में होना तय हुआ था.

ऑटो पलटने से हादसा

अनिता के परिजनों के अनुसार 15 दिसंबर से वह केमता टोली चर्च में रहकर शादी की क्लास कर रही थी. 24 दिसंबर को क्लास समाप्त हुआ था. अनिता के भाई रोबिन बिलुंग और इसहाक बिलुंग ने बताया कि वो अपनी बहन को केमता टोली चर्च से लाने ऑटो से गया था. ऑटो पर लगभग 12 से अधिक लोग सवार थे. अंबेराटोली गांव स्थित गाड़ा नदी पुल के चढ़ान पर ऑटो नहीं चढ़ सकी और पीछे की ओर लुढ़कते हुए पलट गई. ऑटो पलटने से अनिता का सिर चक्के से दब गया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

इसे भी पढ़ें: गुमला: पुलिस ने चलाया मोटरसाइकिल जांच अभियान, बगैर हेलमेट के पकड़े गए सैकड़ों मोटरसाइकिल चालक

कई लोग घायल

वहीं किरण बिलुंग, सुशीला डुंगडुंग, इरमा बिलुंग, इसहाक बिलुंग, रोबिन बिलुंग को भी हल्की चोट लगी है. अनिता के भाई रोबिन बिलुंग के बयान पर कामडारा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

गुमला: जिले में कामडारा केमताटोली चर्च से शादी की रस्में सीख कर वापस लौट रही अनिता बिलुंग नामक एक युवती की सड़क हादसे में मौत हो गई. जानकारी के अनुसार अनिता बिलुंग कामडारा थाना क्षेत्र के कारीचुंवा बड़का टोली गांव की रहने वाली थी और उसकी शादी 24 जनवरी को गुमला के पीबो गांव में होना तय हुआ था.

ऑटो पलटने से हादसा

अनिता के परिजनों के अनुसार 15 दिसंबर से वह केमता टोली चर्च में रहकर शादी की क्लास कर रही थी. 24 दिसंबर को क्लास समाप्त हुआ था. अनिता के भाई रोबिन बिलुंग और इसहाक बिलुंग ने बताया कि वो अपनी बहन को केमता टोली चर्च से लाने ऑटो से गया था. ऑटो पर लगभग 12 से अधिक लोग सवार थे. अंबेराटोली गांव स्थित गाड़ा नदी पुल के चढ़ान पर ऑटो नहीं चढ़ सकी और पीछे की ओर लुढ़कते हुए पलट गई. ऑटो पलटने से अनिता का सिर चक्के से दब गया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

इसे भी पढ़ें: गुमला: पुलिस ने चलाया मोटरसाइकिल जांच अभियान, बगैर हेलमेट के पकड़े गए सैकड़ों मोटरसाइकिल चालक

कई लोग घायल

वहीं किरण बिलुंग, सुशीला डुंगडुंग, इरमा बिलुंग, इसहाक बिलुंग, रोबिन बिलुंग को भी हल्की चोट लगी है. अनिता के भाई रोबिन बिलुंग के बयान पर कामडारा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.