ETV Bharat / state

युवक की हत्याकांड का 24 घंटे में खुलासा, लड़की का पहला बॉयफ्रेंड ही निकला दूसरे प्रेमी का हत्यारा

गुमला में शुक्रवार को हुए युवक की हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है, साथ ही इस घटना में शामिल चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

Four youth arrested for killing young man in Gumla
गुमला में युवक की हत्या के आरोप में चार गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 8:56 PM IST

गुमला: जिले के घाघरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सड़क किनारे एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया था, जिसका सिर पत्थर से कुचल दिया गया था. शव बरामद होने के 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से एक नाबालिक है.

जानकारी देते एसपी हृदीप पी जनार्दनन
मामले में एसपी हृदीप पी जनार्दनन ने बताया कि सूरज कोरबा नाम के जिस युवक की हत्या हुई थी, वह और मुख्य अभियुक्त फूलचंद खड़िया दोनों एक ही लड़की से प्यार करते थे. लड़की दोनों से ही फोन पर बात करती थी. इसी रंजिश के कारण सूरज कोरबा को फूलचंद खड़िया और उसके अन्य साथियों ने 24 दिसंबर की रात पत्थर से कुचकर हत्या कर दी थी.

ये भी पढ़ें-नेता विहीन विपक्ष पर सीएम सोरेन की तीखी प्रतिक्रिया, बोकारो स्टील प्लांट को लेकर दिया बड़ा बयान

एसपी ने बताया कि 25 दिसंबर की सुबह घाघरा पुलिस को सूरज की हत्या की सूचना मिली थी. इसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गुमला के नेतृत्व में घाघरा थाना और सैट बल के जवान घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. इसके बाद मृतक के परिजन से फर्द बयान लेकर मामल दर्ज किया था और 24 घंटे के अंदर मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपी को गिरफ्तार किया है. चारों ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है.

गुमला: जिले के घाघरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सड़क किनारे एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया था, जिसका सिर पत्थर से कुचल दिया गया था. शव बरामद होने के 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से एक नाबालिक है.

जानकारी देते एसपी हृदीप पी जनार्दनन
मामले में एसपी हृदीप पी जनार्दनन ने बताया कि सूरज कोरबा नाम के जिस युवक की हत्या हुई थी, वह और मुख्य अभियुक्त फूलचंद खड़िया दोनों एक ही लड़की से प्यार करते थे. लड़की दोनों से ही फोन पर बात करती थी. इसी रंजिश के कारण सूरज कोरबा को फूलचंद खड़िया और उसके अन्य साथियों ने 24 दिसंबर की रात पत्थर से कुचकर हत्या कर दी थी.

ये भी पढ़ें-नेता विहीन विपक्ष पर सीएम सोरेन की तीखी प्रतिक्रिया, बोकारो स्टील प्लांट को लेकर दिया बड़ा बयान

एसपी ने बताया कि 25 दिसंबर की सुबह घाघरा पुलिस को सूरज की हत्या की सूचना मिली थी. इसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गुमला के नेतृत्व में घाघरा थाना और सैट बल के जवान घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. इसके बाद मृतक के परिजन से फर्द बयान लेकर मामल दर्ज किया था और 24 घंटे के अंदर मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपी को गिरफ्तार किया है. चारों ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.