गुमला: जिले में चार अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चार लोगों की मौत हो गई. गुमला थाना क्षेत्र में एक 18 वर्षीय युवती ने कीटनाशक की गोली खाकर इसलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि वह छेड़छाड़ से परेशान थी. इस मामले पर युवती की मां ने थाना में मामला दर्ज कराते हुए कहा है कि गांव के ही रहने वाला कैलाश साहू नाम का एक लड़का, उसकी बेटी से हमेशा छेड़छाड़ करता था.
युवती की मां ने शिकायत की है कि एक दिन पहले कैलाश साहू घर पर आया और उसकी बेटी के साथ जबर्दस्ती करने लगा. जिसके कारण तंग आकर उसकी बेटी ने सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या कर ली.
दूसरा मामला सिसई थाना क्षेत्र का है, जहां एक 60 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. ग्रामीणों की माने तो महिला ने पारिवारिक बोझ की मजबूरी में आकर खुदकुशी की है. बताया जाता है कि महिला का पति बिहार पुलिस में 1999 में सिपाही के पद पर नियुक्त हुआ था, जिसे वर्ष 2010 में धनबाद में किसी मामले को लेकर नौकरी से निष्कासित कर दिया गया था. पति की नौकरी छिन जाने के बाद महिला ही अपने परिवार को संभाल रही थी. उसकी दो बेटियों की शादी हो चुकी थी, जबकि एक बेटी बाहर में रहकर पढ़ाई कर रही थी. लोगों ने बताया की धनिया देवी ने पहले भी दो बार जान देने की कोशिश की थी.
ये भी पढ़ें: कोरोना इफेक्टः स्वास्थ्य मंत्री ने रिम्स में अधिकारियों की ली बैठक
तीसरा मामला सुरसांग थाना क्षेत्र का है, जहां एक महिला की अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद गांव में दहशत है. वहीं, परिवार वाले भी इस मामले पर कुछ कहने को तैयार नहीं है. चौथा मामला पालकोट थाना क्षेत्र का है, जहां एक व्यक्ति के कुएं में गिरने से डूब कर मौत हो गई. चारों मामले में पुलिस जांच कर रही है. वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है.