ETV Bharat / state

फुटबॉलर अस्तम उरांव बनीं किशोरी समृद्धि योजना की ब्रांड एंबेसडर, डीसी ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित - खिलाड़ियों का सम्मान

गुमला डीसी ने फुटबॉलर अष्टम उरांव को किशोरी समृद्धि योजना का ब्रांड एंबेसडर बनाया (footballer Astam Oraon become Brand ambassador) है. इसके साथ ही खिलाड़ी सुधा अंकिता तिर्की के गुमला आगमन पर उपायुक्त ने उन्हें सम्मानित किया. फीफा अंडर 17 महिला विश्व कप (FIFA U 17 Women World Cup 2022) में गुमला की अस्तम उरांव का चयन हुआ है. फुटबॉलर अष्टम उरांव भारतीय टीम की कप्तानी करेंगी.

footballer Astam Oraon become Brand ambassador of Kishori Samriddhi Yojana in Gumla
गुमला
author img

By

Published : Oct 23, 2022, 9:03 AM IST

गुमलाः फीफा अंडर 17 महिला विश्व कप के लिए भारतीय फुटबॉल अंडर 17 टीम की कप्तान अस्तम उरांव और खिलाड़ी सुधा अंकिता तिर्की के गुमला आगमन पर डीसी सुशांत गौरव ने अपने सभाकक्ष में खिलाड़ियों का सम्मान किया. इस मौके पर डीसी ने अष्टम उरांव को किशोरी समृद्धि योजना का ब्रांड एंबेसडर बनाया (footballer Astam Oraon become Brand ambassador) है. प्रशासन की इस पहल से खिलाड़ियों के परिजनों में खुशी की लहर है.

इसे भी पढ़ें- FIFA U 17 Women World Cup 2022: भारतीय टीम में झारखंड की अस्तम उरांव का चयन, सीएम ने दी बधाई

डीसी सभागार में खिलाड़ियों के परिजनों को भी उपायुक्त ने गुलदस्ता देकर उनके प्रति सम्मान प्रकट किया. उपायुक्त ने कहा कि गुमला की इन बेटियों ने ना केवल इस जिला का मान बढ़ाया है बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है, उन्हें इस पर गर्व है. साथ ही खिलाड़ियों को अपने अंदाज में उपायुक्त ने प्रेरित करते हुए कहा कि अभी यह सिर्फ शुरुआत है, इन लोगों को बहुत ऊंचाई तक जाना है, इसलिए इस उपलब्धि के तुरंत बाद नए सिरे से नई उपलब्धि के लिए मेहनत में जुट जाना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों और उनके कोच से जरूरी फीडबैक भी लिए. गुमला के खिलाड़ियों को अच्छा माहौल एवं आधारभूत सुविधाएं देने के लिए जिला प्रशासन से उनकी क्या क्या अपेक्षाएं हैं. इस पर डीसी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रशासन जिला के खिलाड़ियों को एक अच्छा माहौल देने और उनके परिजनों को सभी न्यूनतम आवश्यकताएं उपलब्ध कराने के लिए सदैव संकल्पित है.

footballer Astam Oraon become Brand ambassador of Kishori Samriddhi Yojana in Gumla
खिलाड़ियों को सम्मानित करते डीसी

अस्तम उरांव को बनाया ब्रांड एंबेसडरः गुमला डीसी ने जिला में सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के बेहतर प्रचार प्रसार एवं जागरुकता के लिए अस्तम उरांव को योजना का ब्रांड एंबेसडर (Brand ambassador of Kishori Samriddhi Yojana) बनाया है. उन्होंने अस्तम से यह अपेक्षा करते हुए कहा कि वो खेल के साथ-साथ पढ़ाई पर भी उतनी ही गंभीरता से ध्यान दें. साथ ही जिला की अन्य छात्राओं को भी शिक्षा के लिए प्रेरित करें. उपायुक्त ने मौजूद खिलाड़ियों तथा उनके परिजनों को जिला प्रशासन की ओर से दीपावली का उपहार भी प्रदान किया. इस कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी रवि आनंद, प्रशिक्षु आईएएस आशीष गंगवार, कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार, खेल पदाधिकारी हेमलता बून, फुटबॉल कोच बीना केरकेट्टा सहित शहर के कई अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ी मौजूद रहे.

गुमलाः फीफा अंडर 17 महिला विश्व कप के लिए भारतीय फुटबॉल अंडर 17 टीम की कप्तान अस्तम उरांव और खिलाड़ी सुधा अंकिता तिर्की के गुमला आगमन पर डीसी सुशांत गौरव ने अपने सभाकक्ष में खिलाड़ियों का सम्मान किया. इस मौके पर डीसी ने अष्टम उरांव को किशोरी समृद्धि योजना का ब्रांड एंबेसडर बनाया (footballer Astam Oraon become Brand ambassador) है. प्रशासन की इस पहल से खिलाड़ियों के परिजनों में खुशी की लहर है.

इसे भी पढ़ें- FIFA U 17 Women World Cup 2022: भारतीय टीम में झारखंड की अस्तम उरांव का चयन, सीएम ने दी बधाई

डीसी सभागार में खिलाड़ियों के परिजनों को भी उपायुक्त ने गुलदस्ता देकर उनके प्रति सम्मान प्रकट किया. उपायुक्त ने कहा कि गुमला की इन बेटियों ने ना केवल इस जिला का मान बढ़ाया है बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है, उन्हें इस पर गर्व है. साथ ही खिलाड़ियों को अपने अंदाज में उपायुक्त ने प्रेरित करते हुए कहा कि अभी यह सिर्फ शुरुआत है, इन लोगों को बहुत ऊंचाई तक जाना है, इसलिए इस उपलब्धि के तुरंत बाद नए सिरे से नई उपलब्धि के लिए मेहनत में जुट जाना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों और उनके कोच से जरूरी फीडबैक भी लिए. गुमला के खिलाड़ियों को अच्छा माहौल एवं आधारभूत सुविधाएं देने के लिए जिला प्रशासन से उनकी क्या क्या अपेक्षाएं हैं. इस पर डीसी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रशासन जिला के खिलाड़ियों को एक अच्छा माहौल देने और उनके परिजनों को सभी न्यूनतम आवश्यकताएं उपलब्ध कराने के लिए सदैव संकल्पित है.

footballer Astam Oraon become Brand ambassador of Kishori Samriddhi Yojana in Gumla
खिलाड़ियों को सम्मानित करते डीसी

अस्तम उरांव को बनाया ब्रांड एंबेसडरः गुमला डीसी ने जिला में सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के बेहतर प्रचार प्रसार एवं जागरुकता के लिए अस्तम उरांव को योजना का ब्रांड एंबेसडर (Brand ambassador of Kishori Samriddhi Yojana) बनाया है. उन्होंने अस्तम से यह अपेक्षा करते हुए कहा कि वो खेल के साथ-साथ पढ़ाई पर भी उतनी ही गंभीरता से ध्यान दें. साथ ही जिला की अन्य छात्राओं को भी शिक्षा के लिए प्रेरित करें. उपायुक्त ने मौजूद खिलाड़ियों तथा उनके परिजनों को जिला प्रशासन की ओर से दीपावली का उपहार भी प्रदान किया. इस कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी रवि आनंद, प्रशिक्षु आईएएस आशीष गंगवार, कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार, खेल पदाधिकारी हेमलता बून, फुटबॉल कोच बीना केरकेट्टा सहित शहर के कई अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.