ETV Bharat / state

गुमलाः नेतरहाट घाटी की खाई में गिरा ट्रक, 5 की मौत, एक घायल - truck fall in trench of netarhat valley in gumla

गुमला के नेतरहाट घाटी की खाई में एक बॉक्साइट पत्थर लदे ट्रक के गिरने से 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हैं. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

road accident in gumla
खाई में गिरी ट्रक
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 12:12 PM IST

Updated : Aug 28, 2020, 2:19 PM IST

गुमलाः जिले के बिशनपुर थाना क्षेत्र के नेतरहाट घाटी में शुक्रवार की सुबह एक बॉक्साइट पत्थर लदा ट्रक खाई में गिर गया. इस घटना में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हैं. घायल की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है. आशंका जताई जा रही है कि सभी बॉक्साइट ट्रक में बैठकर अपने गांव से बिशुनपुर की ओर आ रहे थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद बिशनपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.

देखें पूरी खबर

बॉक्साइट ट्रक में ही बैठकर यात्रा
बता दें कि बिशनपुर प्रखंड क्षेत्र के गुरदरी, अमतिपानी, टुटुआपनी सहित कई बॉक्साइट माइंस खदान से सैकड़ों की संख्या में बॉक्साइट पत्थर उत्खनन कर ट्रक के माध्यम से लोहरदगा और चंदवा ले जाया जाता है. इलाके के ग्रामीण जरूरी कार्यों के लिए बॉक्साइट ट्रक में ही बैठकर यात्रा करते हैं. इन इलाकों में यात्री वाहनों का परिचालन बहुत ही कम संख्या में होता है, लेकिन फिलहाल वह भी कोरोना वायरस के कारण बंद है.

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह: RJD नेता हत्या मामले में बेंगाबाद थाना प्रभारी निलंबित, एसपी ने की कार्रवाई

मृतकों की पहचान जारी
घटना के बाद बिशुनपुर पुलिस और राहगीरों की मदद से घायल को निकाल कर इलाज के लिए 108 एंबुलेंस से बिशुनपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. इसके साथ ही पांचों मृतकों के शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया गया. अंदेशा लगाया जा रहा है कि मृतकों में ट्रक चालक भी शामिल था. हालांकि, अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. फिलहाल, सभी मृतकों की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है.

गुमलाः जिले के बिशनपुर थाना क्षेत्र के नेतरहाट घाटी में शुक्रवार की सुबह एक बॉक्साइट पत्थर लदा ट्रक खाई में गिर गया. इस घटना में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हैं. घायल की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है. आशंका जताई जा रही है कि सभी बॉक्साइट ट्रक में बैठकर अपने गांव से बिशुनपुर की ओर आ रहे थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद बिशनपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.

देखें पूरी खबर

बॉक्साइट ट्रक में ही बैठकर यात्रा
बता दें कि बिशनपुर प्रखंड क्षेत्र के गुरदरी, अमतिपानी, टुटुआपनी सहित कई बॉक्साइट माइंस खदान से सैकड़ों की संख्या में बॉक्साइट पत्थर उत्खनन कर ट्रक के माध्यम से लोहरदगा और चंदवा ले जाया जाता है. इलाके के ग्रामीण जरूरी कार्यों के लिए बॉक्साइट ट्रक में ही बैठकर यात्रा करते हैं. इन इलाकों में यात्री वाहनों का परिचालन बहुत ही कम संख्या में होता है, लेकिन फिलहाल वह भी कोरोना वायरस के कारण बंद है.

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह: RJD नेता हत्या मामले में बेंगाबाद थाना प्रभारी निलंबित, एसपी ने की कार्रवाई

मृतकों की पहचान जारी
घटना के बाद बिशुनपुर पुलिस और राहगीरों की मदद से घायल को निकाल कर इलाज के लिए 108 एंबुलेंस से बिशुनपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. इसके साथ ही पांचों मृतकों के शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया गया. अंदेशा लगाया जा रहा है कि मृतकों में ट्रक चालक भी शामिल था. हालांकि, अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. फिलहाल, सभी मृतकों की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है.

Last Updated : Aug 28, 2020, 2:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.