गुमला: जिले के सीलम में स्थित संप्रेषण गृह से पांच बाल बंदी फरार हो गए हैं. फरार होने वाले सभी बंदी के ऊपर जघन्य वारदात को अंजाम देने का आरोप है. ऐसा नहीं है कि गुमला संप्रेषण गृह से पहली बार संवामी भागे हैं. इससे पहले भी कई बार बाल बंदी भाग चुके हैं. संप्रेषण गृह से बंदियों के फरार होने से विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गयी है.
गुमला संप्रेषण गृह से पांच बाल बंदी फरार, गंभीर अपराधों को अंजाम देने के आरोप में थे बंद - गुमला के सीलम स्थित संप्रेषण गृह से पांच बाल बंदी फरार
गुमला के सीलम स्थित संप्रेषण गृह से पांच बाल बंदी फरार हो गए हैं. फरार होने वाले सभी बंदियों के ऊपर जघन्य वारदात को अंजाम देने का आरोप है.
गुमला संप्रेषण गृह
गुमला: जिले के सीलम में स्थित संप्रेषण गृह से पांच बाल बंदी फरार हो गए हैं. फरार होने वाले सभी बंदी के ऊपर जघन्य वारदात को अंजाम देने का आरोप है. ऐसा नहीं है कि गुमला संप्रेषण गृह से पहली बार संवामी भागे हैं. इससे पहले भी कई बार बाल बंदी भाग चुके हैं. संप्रेषण गृह से बंदियों के फरार होने से विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गयी है.