ETV Bharat / state

गुमला संप्रेषण गृह से पांच बाल बंदी फरार, गंभीर अपराधों को अंजाम देने के आरोप में थे बंद - गुमला के सीलम स्थित संप्रेषण गृह से पांच बाल बंदी फरार

गुमला के सीलम स्थित संप्रेषण गृह से पांच बाल बंदी फरार हो गए हैं. फरार होने वाले सभी बंदियों के ऊपर जघन्य वारदात को अंजाम देने का आरोप है.

गुमला संप्रेषण गृह से पांच बाल बंदी फरार, जघन्य अपराधों को अंजाम देने के थे आरोप में थे बंद
गुमला संप्रेषण गृह
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 7:26 PM IST

गुमला: जिले के सीलम में स्थित संप्रेषण गृह से पांच बाल बंदी फरार हो गए हैं. फरार होने वाले सभी बंदी के ऊपर जघन्य वारदात को अंजाम देने का आरोप है. ऐसा नहीं है कि गुमला संप्रेषण गृह से पहली बार संवामी भागे हैं. इससे पहले भी कई बार बाल बंदी भाग चुके हैं. संप्रेषण गृह से बंदियों के फरार होने से विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गयी है.

देखें पूरी खबर
संप्रेषण गिरी के अधीक्षक ने बताया कि पांच बच्चे भाग गए हैं, जिनके विरुद्ध थाने में मामला दर्ज कराया गया है. उन्होंने बताया कि सभी को रात में करीब 9:30 बजे के आसपास वार्ड में बंद करने के बाद मिलान किया गया. उस समय सभी उपस्थित थे. सोमवार सुबह जब सुरक्षाकर्मी वार्ड को खोलने के लिए गए तो देखा कि एक वार्ड का ताला टूटा है, जिसमें 5 बच्चे नदारद हैं. जब इधर-उधर देखा तो देखा गया तो पाया कि चारदीवारी से मच्छरदानी को रस्सी बना कर सभी फरार हो गए हैं. ऐसे में बाल बंदी के फरार होने के बाद गुमला संप्रेषण गृह के सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है. उन्होंने बताया कि गुमला के संप्रेषण में गृह गुमला जिला के साथ-साथ लोहरदगा जिला के संवामियों को आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के आरोप में रखा गया है. जिसमें लोहरदगा जिला से 14 और गुमला जिला से 33 बच्चे शामिल हैं.

गुमला: जिले के सीलम में स्थित संप्रेषण गृह से पांच बाल बंदी फरार हो गए हैं. फरार होने वाले सभी बंदी के ऊपर जघन्य वारदात को अंजाम देने का आरोप है. ऐसा नहीं है कि गुमला संप्रेषण गृह से पहली बार संवामी भागे हैं. इससे पहले भी कई बार बाल बंदी भाग चुके हैं. संप्रेषण गृह से बंदियों के फरार होने से विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गयी है.

देखें पूरी खबर
संप्रेषण गिरी के अधीक्षक ने बताया कि पांच बच्चे भाग गए हैं, जिनके विरुद्ध थाने में मामला दर्ज कराया गया है. उन्होंने बताया कि सभी को रात में करीब 9:30 बजे के आसपास वार्ड में बंद करने के बाद मिलान किया गया. उस समय सभी उपस्थित थे. सोमवार सुबह जब सुरक्षाकर्मी वार्ड को खोलने के लिए गए तो देखा कि एक वार्ड का ताला टूटा है, जिसमें 5 बच्चे नदारद हैं. जब इधर-उधर देखा तो देखा गया तो पाया कि चारदीवारी से मच्छरदानी को रस्सी बना कर सभी फरार हो गए हैं. ऐसे में बाल बंदी के फरार होने के बाद गुमला संप्रेषण गृह के सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है. उन्होंने बताया कि गुमला के संप्रेषण में गृह गुमला जिला के साथ-साथ लोहरदगा जिला के संवामियों को आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के आरोप में रखा गया है. जिसमें लोहरदगा जिला से 14 और गुमला जिला से 33 बच्चे शामिल हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.