ETV Bharat / state

गुमला के क्रिकेटर रॉबिन मिंज पर आईपीएल में लगी करोड़ों की बोली, गांव में उत्साह का माहौल - गुमला न्यूज

Excitement in cricketer Robin Minz village. झारखंड के तीन क्रिकेटरों की आईपीएल ऑक्शन में ऊंची बोली लगी है. गुमला के रॉबिन मिंज भी उनमें से एक हैं. उनके चुने जाने की खबर से गांव के लोग काफी खुश हैं.

excitement in cricketer Robin Minz village after his selection in IPL
excitement in cricketer Robin Minz village after his selection in IPL
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 20, 2023, 4:56 PM IST

Updated : Dec 20, 2023, 6:01 PM IST

क्रिकेटर रॉबिन मिंज के आईपीएल में चयन पर परिजनों में खुशी

गुमलाः जिले के क्रिकेटर रॉबिन मिंज की आईपीएल में बोली लगने के बाद गांव में उत्साह का माहौल है. गुमला जिला को खेल नगरी के रूप में जाना जाता है. यहां के कई खिलाड़ी जिला से लेकर के राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर में अपना लोहा मनवा चुके हैं. इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है, वो है क्रिकेटर रॉबिन मिंज.

गुमला के रायडीह प्रखंड के सुदूर गांव पादनंटोली गांव के रहने वाले क्रिकेटर रॉबिन मिंज को आईपीएल ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने 3.6 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा है. गांव के बेटे की आईपीएल में खेलने और ऊंची बोली लगने की जानकारी मिलने के बाद लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. रॉबिन मिंज के भाई प्रकाश मिंज और भाभी ज्योसी दिव्या सहित परिवार और गांव के लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं.

भाई ने बताया कि बचपन से ही रॉबिन क्रिकेट का शौकीन था, घर में जब मां के द्वारा खाना बनाने के लिए चूल्हा में लकड़ी डाला जाता था, उसके बाद जले हुए लकड़ी को बुझा करके रॉबिन उससे ही बैट बॉल खेला करता था. जिसे देख पिता ने लकड़ी से बैट बनाकर रॉबिन को थमाया था. लकड़ी के बैट से खेलते हुए रॉबिन कड़ी मेहनत के बदौलत आज आगे बढ़ गया. अब भाई को इंडिया टीम के लिए खेलते देखना चाहते हैं. रॉबिन की भाभी ने बताया कि इस बार रॉबिन का आईपीएल के लिए चयन होने के बाद क्रिसमस की खुशी दोगुनी हो रही है. हालांकि घर की स्थिति ठीक नहीं है. घर पर टीवीं नही होने से परिवार के लोग आईपीएल खेलते हुये रॉबिन को नहीं देख पाएंगे. परिवार सहित गांव के लोगों ने रॉबिन के बेहतर भविष्य की कामना की है.

ये भी पढ़ेंः

झारखंड के तीन खिलाड़ियों का आईपीएल में हुआ ऑक्शन, कुमार कुशाग्र को मिले 7.2 करोड़

क्रिकेटर रॉबिन मिंज के आईपीएल में चयन पर परिजनों में खुशी

गुमलाः जिले के क्रिकेटर रॉबिन मिंज की आईपीएल में बोली लगने के बाद गांव में उत्साह का माहौल है. गुमला जिला को खेल नगरी के रूप में जाना जाता है. यहां के कई खिलाड़ी जिला से लेकर के राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर में अपना लोहा मनवा चुके हैं. इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है, वो है क्रिकेटर रॉबिन मिंज.

गुमला के रायडीह प्रखंड के सुदूर गांव पादनंटोली गांव के रहने वाले क्रिकेटर रॉबिन मिंज को आईपीएल ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने 3.6 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा है. गांव के बेटे की आईपीएल में खेलने और ऊंची बोली लगने की जानकारी मिलने के बाद लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. रॉबिन मिंज के भाई प्रकाश मिंज और भाभी ज्योसी दिव्या सहित परिवार और गांव के लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं.

भाई ने बताया कि बचपन से ही रॉबिन क्रिकेट का शौकीन था, घर में जब मां के द्वारा खाना बनाने के लिए चूल्हा में लकड़ी डाला जाता था, उसके बाद जले हुए लकड़ी को बुझा करके रॉबिन उससे ही बैट बॉल खेला करता था. जिसे देख पिता ने लकड़ी से बैट बनाकर रॉबिन को थमाया था. लकड़ी के बैट से खेलते हुए रॉबिन कड़ी मेहनत के बदौलत आज आगे बढ़ गया. अब भाई को इंडिया टीम के लिए खेलते देखना चाहते हैं. रॉबिन की भाभी ने बताया कि इस बार रॉबिन का आईपीएल के लिए चयन होने के बाद क्रिसमस की खुशी दोगुनी हो रही है. हालांकि घर की स्थिति ठीक नहीं है. घर पर टीवीं नही होने से परिवार के लोग आईपीएल खेलते हुये रॉबिन को नहीं देख पाएंगे. परिवार सहित गांव के लोगों ने रॉबिन के बेहतर भविष्य की कामना की है.

ये भी पढ़ेंः

झारखंड के तीन खिलाड़ियों का आईपीएल में हुआ ऑक्शन, कुमार कुशाग्र को मिले 7.2 करोड़

Last Updated : Dec 20, 2023, 6:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.