गुमला: कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के कारण देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन लागू की गई है. इस दौरान जिला प्रशासन लगातार लोगों से अपने घरों में रहने की अपील कर रहे हैं. जिला प्रशासन ने सिर्फ आवश्यक सेवाओं को ही चालू रखने की छूट दी है, लेकिन कुछ लोग जानबूझकर लॉकडाउन के नियमों उल्लंघन कर रहे हैं. जिससे गुमला पुलिस सख्ती से निपटने की तैयारी में है.
जिला मुख्यालय में शुक्रवार को जिला पुलिस और आईआरबी के जवानों ने पूरे शहर में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने बेवजह घरों से बाहर निकले लोगों को घर जाने का निर्देश दिया. अधिकारियों ने सड़कों पर घूमने वाले लोगों की जमकर क्लास भी लगाई. जिला प्रशासन ने जगह-जगह पर संयुक्त रूप से शहर के अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग अभियान भी चलाया.
इसे भी पढ़ें:- गुमला में लॉकडाउन का पालन कराने को लेकर प्रशासन सख्त, उल्लंघन करने वालों का काटा चालान
आपको बता दें कि पड़ोसी जिला सिमडेगा में कोरोना वायरस का मरीज मिला है, जिसके बाद से गुमला जिला प्रशासन काफी सतर्क हो गया है. यही वजह है कि शुक्रवार को आईआरबी और जिला पुलिस के जवानों ने गुमला थाना से फ्लैग मार्च शुरू कर लोहरदगा रोड, जशपुर रोड, डीएसपी रोड, पालकोट रोड, सिसई रोड, मेन रोड होते हुए फिर से गुमला थाना पहुंचकर फ्लैग मार्च का समापन किया.