ETV Bharat / state

गुमला: जिला बार एसोसिएशन ने कामकाज शुरू किया, कचहरी परिसर में लौटी रौनक - Judicial work in Gumla affected due to Corona

कोरोना महामारी के कारण कचहरी परिसर में पिछले 19 दिनों से कामकाज बंद था जिसके कारण वहां व्यवसाय करने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब जिला बार एसोसिएशन ने कार्य करना शुरू कर दिया है जिससे वहां एक बार फिर से चहल-पहल देखने को मिल रही है.

गुमला में न्यायिक कार्य शुरु
गुमला में न्यायिक कार्य शुरु
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 3:38 PM IST

गुमला: जिला बार एसोसिएशन ने जिले में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए पिछले 19 दिनों तक न्यायिक कार्य से खुद को दूर रखा था. इस वजह से किसी भी प्रकार का न्यायिक कार्य वकीलों द्वारा नहीं किया जा रहा था.

कचहरी में कामकाज प्रांरभ

इसको लेकर एसोसिएशन ने पूर्णतया सख्ती लागू की थी. वकीलों के कार्य नहीं करने से कचहरी परिसर में चल रहे अन्य प्रकार के व्यवसाय पर पूरी तरह प्रभावित हो गया था, जिससे जुड़े लोगों के समक्ष कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होने लगी थीं.

लेकिन अब जिला बार एसोसिएशन ने एक बार फिर से न्यायिक कार्य शुरू कर दिया है, जिसके कारण पिछले दो दिनों से कचहरी परिसर में रौनक लौट आई है. वकील और मुवक्किल कचहरी पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही जमीन से जुड़े कार्य भी होने लगे हैं. वहीं दूसरी ओर कचहरी के आसपास कई प्रकार की चलने वाली दुकानों के दुकानदार भी खुश हैं.

कचहरी में टाइपिंग करने वाले टाइपिस्ट ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण वकीलों ने काम बंद कर दिया था. जिसके कारण कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो गईं थीं. क्योंकि हम लोग कचहरी से जुड़े हुए कार्य करते हैं तो ऐसे में वकीलों के काम बंद करने से सभी प्रकार के काम ठप हो गए थे.

यह भी पढ़ेंः रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर एयर एशिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा

इसके कारण कोई काम नहीं हो पा रहा था और हम आर्थिक परेशानी से जूझने लगे थे, लेकिन अब काम फिर से शुरू हो गया है तो ऐसे में हमें अब परेशानी का सामना करना नहीं पड़ेगा. वही वरिष्ठ वकील अवनीकांत शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण हमें अपनी और अपने मुवक्किल की सुरक्षा को देखना बहुत जरूरी हो गया था.

क्योंकि गुमला जिला में कोरोना वायरस विस्तार बहुत ही तेजी से हो रहा है. इसी को देखते हुए जिला बार एसोसिएशन ने 15 दिनों तक काम बंद करने का ऐलान किया था. इस दौरान करीब 19 दिनों तक काम बंद रहा जिसके बाद फिर से जिला बार एसोसिएशन ने काम करना शुरू किया है. खुद की और अपने मुवक्किल की सुरक्षा को देखते हुए सभी प्रकार के काम कर रहे हैं.

गुमला: जिला बार एसोसिएशन ने जिले में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए पिछले 19 दिनों तक न्यायिक कार्य से खुद को दूर रखा था. इस वजह से किसी भी प्रकार का न्यायिक कार्य वकीलों द्वारा नहीं किया जा रहा था.

कचहरी में कामकाज प्रांरभ

इसको लेकर एसोसिएशन ने पूर्णतया सख्ती लागू की थी. वकीलों के कार्य नहीं करने से कचहरी परिसर में चल रहे अन्य प्रकार के व्यवसाय पर पूरी तरह प्रभावित हो गया था, जिससे जुड़े लोगों के समक्ष कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होने लगी थीं.

लेकिन अब जिला बार एसोसिएशन ने एक बार फिर से न्यायिक कार्य शुरू कर दिया है, जिसके कारण पिछले दो दिनों से कचहरी परिसर में रौनक लौट आई है. वकील और मुवक्किल कचहरी पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही जमीन से जुड़े कार्य भी होने लगे हैं. वहीं दूसरी ओर कचहरी के आसपास कई प्रकार की चलने वाली दुकानों के दुकानदार भी खुश हैं.

कचहरी में टाइपिंग करने वाले टाइपिस्ट ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण वकीलों ने काम बंद कर दिया था. जिसके कारण कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो गईं थीं. क्योंकि हम लोग कचहरी से जुड़े हुए कार्य करते हैं तो ऐसे में वकीलों के काम बंद करने से सभी प्रकार के काम ठप हो गए थे.

यह भी पढ़ेंः रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर एयर एशिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा

इसके कारण कोई काम नहीं हो पा रहा था और हम आर्थिक परेशानी से जूझने लगे थे, लेकिन अब काम फिर से शुरू हो गया है तो ऐसे में हमें अब परेशानी का सामना करना नहीं पड़ेगा. वही वरिष्ठ वकील अवनीकांत शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण हमें अपनी और अपने मुवक्किल की सुरक्षा को देखना बहुत जरूरी हो गया था.

क्योंकि गुमला जिला में कोरोना वायरस विस्तार बहुत ही तेजी से हो रहा है. इसी को देखते हुए जिला बार एसोसिएशन ने 15 दिनों तक काम बंद करने का ऐलान किया था. इस दौरान करीब 19 दिनों तक काम बंद रहा जिसके बाद फिर से जिला बार एसोसिएशन ने काम करना शुरू किया है. खुद की और अपने मुवक्किल की सुरक्षा को देखते हुए सभी प्रकार के काम कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.