गुमला: दक्षिणी छोटानागपुर रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) अनूप बिरथरे सम्मान समारोह में शामिल हुए. सदर अस्पताल सभागार में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें तंबाकू निषेध अभियान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी एवं कर्मियों को पुरस्कृत किया गया. इस दौरान उपायुक्त सुशांत गौरव एवं पुलिस अधीक्षक सहित जिले के कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें: जिले में Gumla Crime News: गुमला पुलिस को मिली सफलता, प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ एक गिरफ्तार
अपने संबोधन में कहा कि रिपोर्ट के मुताबिक देश भर में 80 लाख मौत केवल तंबाकू के सेवन से होती है. जो वाकई एक गंभीर समस्या है. इसकी गंभीरता को सभी नागरिकों को समझने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि तंबाकू निषेध अभियान की शुरुआत अपने घरों से करें. खुद को परिवर्तित करने के बाद ही दूसरों में परिवर्तन लाने का प्रयास करें. इसके अलावा तंबाकू के सेवन के साथ साथ इसके उत्पादन में भी कमी लाने की आवश्यकता है. जिस खेत में तंबाकू का उत्पादन किया जाता है वैसे स्थानों का उपयोग और अधिक अनाज एवं साग सब्जी के उत्पादन में करते हुए देश भर के लोगों को स्वस्थ करने की दिशा में सहयोग कर सकते हैं. इन बदलाव के लिए समाज के लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है.
कार्यक्रम में उपस्थित उपायुक्त सुशांत गौरव ने कहा कि नो टोबैको अभियान को केवल एक दिवसीय अभियान नहीं बल्कि अपने रोजमर्रा के जीवन में ढालने की आवश्यकता है. उन्होंने सभी सरकारी अधिकारी एवं कर्मियों को अपने अपने स्तरों से लोगों को तंबाकू का सेवन न करने हेतु जागरूक करने की बात कही. साथ ही तंबाकू के सेवन से होने वाली बीमारियों के प्रति प्रचार-प्रसार करने को भी कहा.
इस दौरान तंबाकू निषेध अभियान के तहत सभी ने शपथ ग्रहण किया. जिसमें तंबाकू का सेवन न करने एवं समाज को तंबाकू मुक्त करने का सभी ने प्रण लिया. इसके बाद तंबाकू निषेध अभियान के तहत शपथ पत्र पर डीआईजी दक्षिणी छोटानागपुर, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य वरीय अधिकारियों ने हस्ताक्षर करते हुए नो तंबाकू को अपनाया.