गुमलाः जिले के सदर थाना क्षेत्र के कोटाम नवाटोली स्थित कुएं से शव बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके गांव पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
कुएं के पास बर्तन धोने पहुंची महिलाओं की नजर शव पर पड़ीः मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोटाम नवाटोली स्थित स्कूल के समीप बिगना उरांव के कुएं के पास शुक्रवार को सुबह कुछ महिलाएं बर्तन धोने के लिए पहुंची थीं. इस दौरान महिलाओं की नजर कुएं में शव पर पड़ी. महिलाओं ने शव को देख कर ग्रामीणों को इस मामले की जानकारी दी.
पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटीः जानकारी मिलते ही कोटाम फिकेट प्रभारी और चौकीदार मौके पर पहुंच गए. वहीं मामले की सूचना मिलते ही जिप सदस्य तेतरू उरांव, कोटाम पंचायत मुखिया भी मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों के सहयोग से चौकीदार मुमताज अंसारी ने शव को कुएं से बाहर निकाला. जिसके बाद शव की पहचान करने की कोशिश की गई, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. मृतक युवक लाल रंग का शर्ट, जींस और जूता पहना है. पुलिस ने उसकी उम्र लगभग 30 से 40 वर्ष आंकी है.
मृतक की पहचान में जुटी पुलिसः मामले को लेकर ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को कुदरा सिसई गांव से बड़ा मेहमान के रूप में कुछ लोग नवा टोली कोटम में महाबीर उरांव के घर पहुंचे थे. आशंका जाहिर की जा रही है कि उन्हीं में से किसी का शव हो सकता है. हालांकि पुलिस फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया है और जांच में जुट गई है. वहीं शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. अब तक यह खुलासा नहीं हो सका है कि मृतक कौन है और किस तरह से घटना हुई है.