गुमलाः जिले के बिशनपुर थाना क्षेत्र के बनारी पिकेट में ड्यूटी पर तैनात 39 वर्षीय सीआरपीएफ जवान सोमपाल सिंह नागर ने अपने ही कैंप में एके एम राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. जवान सोमपाल सिंह नागर यूपी के मेरठ जिले के थाना मवाना ग्राम छुछई के रहने वाला था. सीआरपीएफ 158 बी कंपनी में उनकी तैनाती थी. जो फिलहाल बिशुनपुर के बनारी पिकेट में पिछले सितंबर 2020 से तैनात थे.
इसे भी पढ़ें- गुमला में सीआरपीएफ जवान ने की आत्महत्या
शव को मेरठ किया गया रवाना
सीआरपीएफ के अधिकारियों के अनुसार बुधवार को सोमपाल सिंह ने सामान्य रूप से अपनी ड्यूटी की थी. शाम में बॉलीवाल खेलने के बाद कैंप में बर्थडे पार्टी में भी शरीक हुए थे. रात में किसी बात को लेकर साथी के हथियार से गोली मार ली. फिलहाल मामले को लेकर अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं. अधिकारियों ने कहा कि लगभग 10 दिन पहले ही वह घर से वापस ड्यूटी पर आया था. बिशनपुर थाना के पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. जहां मेडिकल टीम ने पोस्टमार्टम करने के बाद शव को सीआरपीएफ के अधिकारियों को सौंप दिया. इसके बाद शव को मेरठ के लिए रवाना कर दिया गया. वहीं मामले में एसपी हर्दिप जनार्दन का कहना है कि मानसिक तनाव के कारण ही जवान ने आत्महत्या की है.