ETV Bharat / state

गुमलाः अज्ञात अपराधियों ने युवक पर चलाई गोली, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका

गुमला में एक युवक की अज्ञात अपराधियों ने आज सुबह गोली मारकर हत्या कर दी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की छानबीन जारी है.

criminals killed a young man in gumla
युवक की गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : May 12, 2021, 1:13 PM IST

गुमला: घाघरा थाना क्षेत्र के मसूरिया डैम के पास एक युवक की अज्ञात अपराधियों ने बुधवार को अहले सुबह गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक सुबह के करीब 4:00 बजे मछली पकड़ने के लिए कुछ मछुआरे डैम के पास पहुंचे थे. इस बीच कुछ दूरी पर गोली चलने की आवाज सुनाई दी उस पर लोग वहां पर पहुंचे तो देखा कि युवक का शव पड़ा हुआ है.

बाद में लोगों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. घाघरा थाना को सूचने मिलने पर गुमला एसडीपीओ मनीष चंद लाल और घाघरा थाना प्रभारी आकाश कुमार पांडे, SI कौशलेंद्र कुमार पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

ये भी पढ़ें-शर्मनाक: माल ढुलाई टेंपो से रिम्स लाया गया शव, महिला ने की थी आत्महत्या

वहीं, युवक की पहचान छिपादोहर हेहेगढ़ा निवासी अनुज कुमार यादव के रूप में की गई जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है. मौके पर एसडीपीओ मनीष चंद लाल ने बताया कि हत्या प्रेम प्रसंग में होने की बात सामने आ रही है. पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है जल्द ही खुलासा किया जाएगा.

घटनास्थल से पर्स और आधारकार्ड बरामद

शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक के सिर में गोली मारी गई है घटना को अंजाम देने के बाद हमलावरों ने युवक के पर्स को निकालकर डेम की तरफ फेंक दिया था, जहां पर एक आधार कार्ड और कुछ रुपए के साथ कुछ कागजात बिखरे पड़े थे. वहीं, आधार कार्ड में लातेहार जिला के छिपादोहर स्थित हेहेगढ़ा ग्राम निवासी अनुज कुमार यादव का नाम है. हालांकि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है लेकिन पुलिस इस आधार कार्ड को मृतक का ही मान कर चल रही है और जांच कर रही है.

घाघरा थाना क्षेत्र के रईएसी इलाका चांदनी चौक में चोरी के बाद लगातार आधा दर्जन से अधिक चोरी, मारपीट और हत्या की घटनाएं हुई हैं. इससे लोगों में दहशत का माहौल है. इधर, थाना प्रभारी आकाश पांडे ने बताया है कि हत्या की सूचना मिली थी शव को देखने से लग रहा है कि युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है वहीं शरीर से निकला खून भी सूखा नहीं था. इससे लगता है कि घटना अहले सुबह की है. वहीं, फिलहाल पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.

गुमला: घाघरा थाना क्षेत्र के मसूरिया डैम के पास एक युवक की अज्ञात अपराधियों ने बुधवार को अहले सुबह गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक सुबह के करीब 4:00 बजे मछली पकड़ने के लिए कुछ मछुआरे डैम के पास पहुंचे थे. इस बीच कुछ दूरी पर गोली चलने की आवाज सुनाई दी उस पर लोग वहां पर पहुंचे तो देखा कि युवक का शव पड़ा हुआ है.

बाद में लोगों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. घाघरा थाना को सूचने मिलने पर गुमला एसडीपीओ मनीष चंद लाल और घाघरा थाना प्रभारी आकाश कुमार पांडे, SI कौशलेंद्र कुमार पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

ये भी पढ़ें-शर्मनाक: माल ढुलाई टेंपो से रिम्स लाया गया शव, महिला ने की थी आत्महत्या

वहीं, युवक की पहचान छिपादोहर हेहेगढ़ा निवासी अनुज कुमार यादव के रूप में की गई जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है. मौके पर एसडीपीओ मनीष चंद लाल ने बताया कि हत्या प्रेम प्रसंग में होने की बात सामने आ रही है. पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है जल्द ही खुलासा किया जाएगा.

घटनास्थल से पर्स और आधारकार्ड बरामद

शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक के सिर में गोली मारी गई है घटना को अंजाम देने के बाद हमलावरों ने युवक के पर्स को निकालकर डेम की तरफ फेंक दिया था, जहां पर एक आधार कार्ड और कुछ रुपए के साथ कुछ कागजात बिखरे पड़े थे. वहीं, आधार कार्ड में लातेहार जिला के छिपादोहर स्थित हेहेगढ़ा ग्राम निवासी अनुज कुमार यादव का नाम है. हालांकि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है लेकिन पुलिस इस आधार कार्ड को मृतक का ही मान कर चल रही है और जांच कर रही है.

घाघरा थाना क्षेत्र के रईएसी इलाका चांदनी चौक में चोरी के बाद लगातार आधा दर्जन से अधिक चोरी, मारपीट और हत्या की घटनाएं हुई हैं. इससे लोगों में दहशत का माहौल है. इधर, थाना प्रभारी आकाश पांडे ने बताया है कि हत्या की सूचना मिली थी शव को देखने से लग रहा है कि युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है वहीं शरीर से निकला खून भी सूखा नहीं था. इससे लगता है कि घटना अहले सुबह की है. वहीं, फिलहाल पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.