गुमलाः खूंटी की युवती की गुमला में की गई हत्या के मामले का गुमला पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बताया कि आदिवासी लड़की को पहले नाम बदलकर प्रेम जाल में फंसाया गया और दुष्कर्म के बाद लड़की की हत्या की गई थी. आरोपी इतना क्रूर है कि उसने युवती की हत्या करने के बाद उसके शव के तीन टुकड़े कर दिए और तीनों टुकड़ों को अलग-अलग कुएं में फेंक दिया था. शनिवार को गुमला पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पांच दिसंबर को बरामद किया गया था युवती का शवः ज्ञात हो कि युवती का सिर कटा शव 05 दिसंबर 2023 को सदर थाना क्षेत्र के फोरी गांव के एक कुएं से बरामद किया गया था. जिसका एक हाथ शनिवार को बरामद किया गया है. कुएं से बरामद बैग में मिले आधार कार्ड के आधार पर मृत युवती की पहचान हुई थी और उसके पिता के बयान पर गुमला थाना में कांड दर्ज किया गया था.
युवती से आरोपी की थी जान-पहचानः पुलिस मामला दर्ज करने के बाद घटना की छानबीन में जुट गई थी. चौथे दिन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी से कड़ाई से पूछताछ के दौरान वह टूट गया और अपना अपराध स्वीकार कर लिया. इस संबंध में गुमला के एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवक एसान मिर्दाहा उर्फ बादल उर्फ छोटू मूल रूप से फोरी का रहने वाला है. खूंटी जिले की रनिया थाना क्षेत्र निवासी युवती के साथ पहले से उसकी जान-पहचान थी.
युवती के ब्लैकमेल करने पर आरोपी ने कर दी हत्याः गिरफ्तार एसान के अनुसार मृतका के मोबाइल पर कुछ फोटोग्राफ थे जिसके सहारे वह एसान को ब्लैकमेल कर रही थी. अपने मोबाइल पर उसका नंबर भी ब्लॉक कर दिया था. इससे एसान गुस्से में आ गया और युवती को 27 नवंबर को फोरी बुलाया था. उस दिन फोरी में मेला लगा था. युवती को विश्वास में लेकर एसान उसे कुएं के पास ले गया. युवक के कहने पर युवती ने स्वेच्छा से अपने वस्त्र उतार दिए. उसके बाद पहले से वहां रखी टांगी से आरोपी ने युवती पर वार कर दिया. बीच-बचाव के दौरान युवती का एक हाथ कट गया. इसके बाद आरोपी ने उस टांगी से युवती का सिर भी अलग कर दिया. इसके बाद आरोपी ने धड़ को नजदीक के कुएं में और सिर को दूर के कुएं में फेंक दिया.
पुलिस ने मृत युवती का कटा हुआ हाथ भी बरामद कियाः पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मृतका के बैग और कपड़े, कटा हुआ हाथ, हत्या में प्रयुक्त टांगी, तीन मोबाइल और बाइक बरामद किया है. कांड के उद्भेदन में एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल, सुदामा राम, संचित कुमार, विवेक चौधरी, मो मोजतम्मील, निरंजन कुमार सिंह, खुशबू वर्मा, इमानुअल कोनगाड़ी आदि शामिल थे. एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों के कार्य की सराहना की है.
ये भी पढ़ें-
खूंटी की युवती की गुमला में हत्या, कुएं से सिर कटी लाश बरामद
पति-पत्नी के झगड़े में चली टांगीः मारपीट में दोनों घायल, इलाज के क्रम में शौहर की मौत
पत्नी से छेड़खानी पर दोस्त को आया गुस्सा, पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट