गुमला: जिले के गुरदरी थाना क्षेत्र में एक महिला की पत्थर से कूचकर निर्मम हत्या कर दी गई है. साथ ही दूसरी महिला इस जानलेवा हमला में गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. वहीं महिला की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. जानकारी मिलने के बाद गुरदरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-Murder in Gumla: बच्चा नहीं होने पर पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने भेजा जेल
दो महिलाओं पर अपराधियों ने किया था जानलेवा हमलाः जानकारी के अनुसार गुरदरी थाना क्षेत्र के कोरकोटपाठ निवासी सोमारी मुंडाइन और एरनी मुंडाइन पर गुरुवार को चार से पांच अज्ञात अपराधियों ने पत्थर से जानलेवा हमला किया था. इस हमले में दोनों को सिर पर गंभीर चोट आई थी. जिसमें मौके पर ही सोमारी मुंडाइन की मौत हो गई थी. वहीं एरनी मुंडाइन गंभीर रूप से घायल हो गई है.
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपाः वहीं घटना की सूचना मिलते ही मृतका सोमारी का का पुत्र बिंतू मुंडा सहित अन्य लोग घटना स्थल पहुंचे. बिंतू मुंडा के अनुसार उसकी मां और उसकी सास दोनों जोभीपाठ बाजार गए थे. जहां से लौटने के दौरान अज्ञात अपराधियों ने निनारपाठ के किंदा टोंगरी के समीप पत्थर से जानलेवा हमला किया. वहीं पुलिस ने शुक्रवार को मृतका के शव का सदर अस्पताल गुमला से पोस्टमार्टम करा कर शुक्रवार की शाम परिजनों को सौंप दिया है जबकि घायल महिला का उपचार बिशुनपुर अस्पताल में जारी है.
हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिसः पुलिस हत्या के मामले में छानबीन कर रही है. पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश में है. इसके लिए पुलिस ने परिजनों का बयान तो लिया ही है, साथ ही ग्रामीणों से भी पूछताछ कर रही है. वहीं चर्चा है कि डायन-बिसाही के संदेह में अपराधियों ने महिला की हत्या की है. हालांकि इस संबंध में पुलिस ने पुष्टि नहीं की है.