ETV Bharat / state

Murder in Gumla: बच्चा नहीं होने पर पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने भेजा जेल - gumla news

गुमला में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. पति बच्चा नहीं होने से पत्नी से गुस्सा था. घटना के बाद परिजनों ने आरोपी पति को पुलिस के हवाले कर दिया.

Murder in Gumla
Murder in Gumla
author img

By

Published : Aug 11, 2023, 10:21 PM IST

मृतक के पिता का बयान

गुमला: शादी के 10 साल हो चुके थे. लेकिन फिर भी दंपती को कोई बच्चा नहीं हुआ था. इससे पति पत्नी से नाराज रहने लगा. वह इसके लिए अपनी पत्नी को दोषी मानता था. इस गुस्से में लगातार वह पत्नी के साथ मारपीट भी किया करता था. अंत में एक दिन शराब के नशे में उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. ये घटना गुमला जिले के कुरूमगढ़ थाना क्षेत्र की है. मृत महिला के पिता ने उसके पति पर ये सारे आरोप लगाए हैं. आरोपी पति को पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: शेविंग ब्लेड से पत्नी की गर्दन रेतकर हत्या, शरीर के कई अंग चीर डाले, शव के पास बैठकर गा रहा था दर्द भरा गाना

दरअसल, कुरूमगढ़ थाना क्षेत्र के कुटमा गांव में गुरुवार की रात को गांव के ही एक व्यक्ति बुधवा असुर ने अपनी पत्नी 23 वर्षीय शिमला असुर के साथ पहले मारपीट की और फिर उसे मौत के घाट उतार दिया. मामले की सूचना पर कुरुमगढ़ थाना की पुलिस शुक्रवार को गांव पहुंची. जिसके बाद शव का पंचनामा कर उसे कब्जे में लिया. फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. जहां चिकित्सक डॉ सुनील किस्कू ने शव का पोस्टमार्टम किया.

पहले भी महिला के साथ पति ने की थी मारपीट: मृत महिला शिमला असुर के पिता ने बताया कि शादी के लगभग 10 वर्ष बीतने के बाद एक भी बच्चा नहीं होने के कारण दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था. इसी बीच एक बार पहले भी आरोपी पति ने शिमला के साथ नशे में मारपीट की थी. जिससे वह कुएं में कूद गई थी. हालांकि उसकी जान बचा ली गई थी. लेकिन गुरुवार को पति ने फिर नशे की हालत में उसके साथ मारपीट की और उसे मौत के घाट उतार दिया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई और आरोपी पति को धर दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. जिसे शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. वहीं इस मामले में पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

मृतक के पिता का बयान

गुमला: शादी के 10 साल हो चुके थे. लेकिन फिर भी दंपती को कोई बच्चा नहीं हुआ था. इससे पति पत्नी से नाराज रहने लगा. वह इसके लिए अपनी पत्नी को दोषी मानता था. इस गुस्से में लगातार वह पत्नी के साथ मारपीट भी किया करता था. अंत में एक दिन शराब के नशे में उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. ये घटना गुमला जिले के कुरूमगढ़ थाना क्षेत्र की है. मृत महिला के पिता ने उसके पति पर ये सारे आरोप लगाए हैं. आरोपी पति को पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: शेविंग ब्लेड से पत्नी की गर्दन रेतकर हत्या, शरीर के कई अंग चीर डाले, शव के पास बैठकर गा रहा था दर्द भरा गाना

दरअसल, कुरूमगढ़ थाना क्षेत्र के कुटमा गांव में गुरुवार की रात को गांव के ही एक व्यक्ति बुधवा असुर ने अपनी पत्नी 23 वर्षीय शिमला असुर के साथ पहले मारपीट की और फिर उसे मौत के घाट उतार दिया. मामले की सूचना पर कुरुमगढ़ थाना की पुलिस शुक्रवार को गांव पहुंची. जिसके बाद शव का पंचनामा कर उसे कब्जे में लिया. फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. जहां चिकित्सक डॉ सुनील किस्कू ने शव का पोस्टमार्टम किया.

पहले भी महिला के साथ पति ने की थी मारपीट: मृत महिला शिमला असुर के पिता ने बताया कि शादी के लगभग 10 वर्ष बीतने के बाद एक भी बच्चा नहीं होने के कारण दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था. इसी बीच एक बार पहले भी आरोपी पति ने शिमला के साथ नशे में मारपीट की थी. जिससे वह कुएं में कूद गई थी. हालांकि उसकी जान बचा ली गई थी. लेकिन गुरुवार को पति ने फिर नशे की हालत में उसके साथ मारपीट की और उसे मौत के घाट उतार दिया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई और आरोपी पति को धर दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. जिसे शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. वहीं इस मामले में पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.