चतरा: जिले में एक युवती ने आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी परिजनों को तब मिली, जब सुबह काफी देर होने के बाद वह कमरे से बाहर नहीं निकली. जब उसकी मां उसे उठाने गईं, तो दरवाजा बंद था. काफी आवाज के बाद भी उसने दरवाजा नहीं खोला, जिसके बाद परिजनों को चिंता होने लगी. फिर उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया. दरवाजा तोड़ने के बाद अंदर उन्होंने जब देखा, तो वे सन्न रह गए. उनकी बेटी की मौत हो चुकी थी. घटना छठ तालाब के पास की है. युवकी के पिता देवघर जिले में पुलिस अवर निरीक्षक (सब इंस्पेक्टर) के पद पर पदस्थापित हैं.
यह भी पढ़ें: रांची के बरियातू में दो युवाओं ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
युवती की पहचान छठ तालाब निवासी अशोक पांडे की बेटी खुशबू कुमारी (23) के रूप में हुई है. घटना के बाद इसकी जानकारी सदर पुलिस को दी गयी. जिसके बाद महिला थाना प्रभारी गायत्री कुमारी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पहुंचे और शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, युवती अपना कमरा बंद कर सो रही थी. काफी देर बाद भी जब वह नहीं उठी तो मां अपनी बेटी को जगाने गयी. मां ने दरवाजा खोलने के लिए आवाज दी, जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया. जिसके बाद उन्होंने देखा कि खुशबू ने आत्महत्या कर ली है. इसकी सूचना आसपास के लोगों और पुलिस को दी गयी.
किसी बात से नाराज होकर युवती ने उठाया ये कदम: लोगों ने बताया कि किसी बात से नाराज होकर युवती ने आत्महत्या की है. खुशबू कुमारी ने इसी वर्ष चतरा कॉलेज से पीजी की पढ़ाई पूरी की थी. खुशबू के पिता देवघर जिले में पुलिस अवर निरीक्षक (सब इंस्पेक्टर) के पद पर पदस्थापित हैं. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस संबंध में सदर थाना प्रभारी शिवप्रकाश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.