गुमला: सदर थाना गुमला और टोटो थाना के पुलिस पदाधिकारियों को गश्ती के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बुधवार की अहले सुबह टोटो थाना क्षेत्र के बैंक आफ इंडिया के समीप दुर्घटनाग्रस्त एक कार से लगभग 20 लाख रुपए का गांजा बरामद किया है. गांजा का वजन 90 किलो है. पुलिस मामले के जांच में जुट गई है.
एसपी ने दी मामले की विस्तार से जानकारीः इस संबंध में गुमला थाना में एसपी हरविन्द्र सिंह ने प्रेस वार्ता कर विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बुधवार की सुबह थाना चौक से एक कार को तेजी से पार होते देखा गया. संदेह के आधार पर टोटो थाना को अलर्ट कर दिया गया. हालांकि जब तक टोटो थाना पुलिस अलर्ट होती, तब तक कार टोटो थाना चौक पार कर चुकी थी और बैंक आफ इंडिया टोटो शाखा के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी.
गश्ती के दौरान दुर्घटनाग्रस्त कार से भारी मात्रा में गांजा बरामदः इस दौरान गश्ती कर रहे पुलिस पदाधिकारियों और जवानों की नजर दुर्घटनाग्रस्त कार पर पड़ी. पुलिस ने छानबीन की तो चार बोरा में छोटा-छोटा बंडल बनाकर टेप में लपेटा हुआ सामान बरामद किया गया. इसकी सूचना पुलिस के वरीय अधिकारियों को दी गई. इसके बाद एसडीपीओ मनीष चन्द्र लाल की उपस्थिति में बंडलों को खोला गया. इस दौरान 90 बंडल गांजा बरामद हुआ. जिसे पुलिस ने तुरंत जब्त कर लिया. साथ ही दुर्घटनाग्रस्त कार भी पुलिस थाना ले आयी है. हालांकि घटनास्थल पर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था.
भागने के क्रम में कार दुर्घटनाग्रस्त होने की पुलिस जता रही आशंकाः आशंका व्यक्त की जा रहा है कि तेजी से भागने के क्रम में कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. वहीं पकड़े जाने के डर से कार चालक भाग गया. एसपी ने कहा कि मादक पदार्थों का सेवन समाज के लिए घातक है. युवा नशा के आदि हो रहे हैं. यह समाज और देश दोनों के लिए नुकसानदायक है.