ETV Bharat / state

गुमला में भाकपा माओवादी समर्थक गिरफ्तार, माओवादियों को समर्थन देने के लिए धमकाता था ग्रामीणों को

माओवादी समर्थक गुमला पुलिस के हत्थे चढ़ा है. आरोपी माओवादियों को समर्थन देने के लिए ग्रामीणों को धमकाता था. साथ ही माओवादियों तक राशन पहुंचाता था और पुलिस की हर गतिविधि की सूचना देता था. CPI Maoist supporter arrested in Gumla.

http://10.10.50.75//jharkhand/14-October-2023/gum-02-naxli-girftar-10058_14102023205143_1410f_1697296903_362.jpg
CPI Maoist Supporter Arrested In Gumla
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 14, 2023, 9:53 PM IST

गुमला: जिले के चैनपुर प्रखंड के कुरूमगढ़ थाना क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित मरवा गांव में पुलिस ने छापेमारी कर एक माओवादी समर्थक को गिरफ्तार किया है. माओवादी समर्थक का नाम नेहरू मुंडा है. यह कार्रवाई कुरूमगढ़ पुलिस ने की है. पूछताछ के बाद माओवादी समर्थक को न्यायिक हिरासत में गुमला जेल भेज दिया गया है. इस संबंध में एसडीपीओ विकास आनंद लांगुरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तार से जानकारी दी.

ये भी पढ़ें- Crime News Gumla: जेजेएमपी नक्सली गिरफ्तार, निशानदेही पर हथियार भी बरामद

माओवादियों को समर्थन देने के लिए धमकाता था ग्रामीणों कोः एसडीपीओ विकास आनंद लांगुरी ने बताया कि गुमला एसपी के निर्देशानुसार गुमला जिला के माओवादी समर्थकों के विरुद्ध पुलिस लगातार सघन अभियान चला रही है. इस क्रम में एसपी को लगातार सूचना मिल रही थी कि कुरूमगढ़ थाना क्षेत्र के घोर उग्रवाद प्रभावित मरवा गांव निवासी माओवादी समर्थक नेहरू मुंडा आये दिन मरवा गांव और आसपास के इलाके में भाकपा माओवादी संगठन को समर्थन देने के लिए ग्रामीणों को धमका रहा है.

माओवादियों को राशन पहुंचाता था और पुलिस गतिविधि की सूचना देता थाः एसडीपीओ ने बताया कि नेहरू मुंडा पूर्व से ही कुरूमगढ़ थाना क्षेत्र के दो नक्सली कांडों, आर्म्स एक्ट विस्फोटक सामग्री रखने का वांछित है. गुमला एसपी के निर्देशानुसार कुरूमगढ़ थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने छापेमारी दल का गठन करते हुए मरवा गांव में छापेमारी कर नेहरू मुंडा को गिरफ्तार कर लिया. नेहरू मुंडा ने अपना अपराध और नक्सली घटनाओं में संलिप्तता की बात को स्वीकार कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार माओवादी समर्थक ने बताया कि वह माओवादियों को राशन पहुंचाने का काम करता था और पुलिस की गतिविधि की सूचना भी पहुंचाता था. छापेमारी दल में कुरूमगढ़ थाना प्रभारी नीतीश कुमार, एसआई अमर पोद्दार और सेट 13 सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे.

गुमला: जिले के चैनपुर प्रखंड के कुरूमगढ़ थाना क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित मरवा गांव में पुलिस ने छापेमारी कर एक माओवादी समर्थक को गिरफ्तार किया है. माओवादी समर्थक का नाम नेहरू मुंडा है. यह कार्रवाई कुरूमगढ़ पुलिस ने की है. पूछताछ के बाद माओवादी समर्थक को न्यायिक हिरासत में गुमला जेल भेज दिया गया है. इस संबंध में एसडीपीओ विकास आनंद लांगुरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तार से जानकारी दी.

ये भी पढ़ें- Crime News Gumla: जेजेएमपी नक्सली गिरफ्तार, निशानदेही पर हथियार भी बरामद

माओवादियों को समर्थन देने के लिए धमकाता था ग्रामीणों कोः एसडीपीओ विकास आनंद लांगुरी ने बताया कि गुमला एसपी के निर्देशानुसार गुमला जिला के माओवादी समर्थकों के विरुद्ध पुलिस लगातार सघन अभियान चला रही है. इस क्रम में एसपी को लगातार सूचना मिल रही थी कि कुरूमगढ़ थाना क्षेत्र के घोर उग्रवाद प्रभावित मरवा गांव निवासी माओवादी समर्थक नेहरू मुंडा आये दिन मरवा गांव और आसपास के इलाके में भाकपा माओवादी संगठन को समर्थन देने के लिए ग्रामीणों को धमका रहा है.

माओवादियों को राशन पहुंचाता था और पुलिस गतिविधि की सूचना देता थाः एसडीपीओ ने बताया कि नेहरू मुंडा पूर्व से ही कुरूमगढ़ थाना क्षेत्र के दो नक्सली कांडों, आर्म्स एक्ट विस्फोटक सामग्री रखने का वांछित है. गुमला एसपी के निर्देशानुसार कुरूमगढ़ थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने छापेमारी दल का गठन करते हुए मरवा गांव में छापेमारी कर नेहरू मुंडा को गिरफ्तार कर लिया. नेहरू मुंडा ने अपना अपराध और नक्सली घटनाओं में संलिप्तता की बात को स्वीकार कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार माओवादी समर्थक ने बताया कि वह माओवादियों को राशन पहुंचाने का काम करता था और पुलिस की गतिविधि की सूचना भी पहुंचाता था. छापेमारी दल में कुरूमगढ़ थाना प्रभारी नीतीश कुमार, एसआई अमर पोद्दार और सेट 13 सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.