ETV Bharat / state

कोरोना वायरस की अफवाह ने ली एक युवक की जान, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ सिसई - Corona virus rumor killed 1 young man

गुमला का सिसई पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. वहां की हर गतिविधि पर पुलि के वरीय अधिकारियों की पैनी नजर है. बता दें कि मंगलवार को देर रात कोरोना वायरस की अफवाह के कारण एक युवक की जान चली गई थी और कुछ लोग घायल भी हुए थे. इधर पुलिस ने अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.

sisai,सिसई
सिसई थाना
author img

By

Published : Apr 8, 2020, 6:11 PM IST

गुमला: कोरोना वायरस को लेकर फैली अफवाह से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवक घायल हो गए हैं. दरअसल यह मामला गुमला जिला के सिसई प्रखंड मुख्यालय का है. इधर जिले के सिसई, बसिया और गुमला प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में पिछले कुछ दिनों से यह अफवाह फैल गई थी कि एक समुदाय विशेष के लोगों के द्वारा रात में घूम-घूम कर कोरोना वायरस को फैलाने के लिए गांव-गांव जाकर जहां-तहां थूक रहे हैं.

देखें पूरी खबर

उनके द्वारा कुएं में वायरस डाला जा रहा है, जिसको लेकर दूसरे धर्मों के लोग रात में अपने अपने गांव की पहरेदारी करने लगे थे. इसी अफवाह के कारण एक दिन पूर्व ही रांची प्रक्षेत्र के डीआईजी और जिले के एसपी सिसई थाना पहुंचे थे और मामले की जानकारी लेते हुए लोगों से ऐसे अफवाह से बचने की अपील भी की थी. यही नहीं पुलिस अधिकारियों के द्वारा अफवाह फैलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने की बात भी कही गई थी. लेकिन जिस दिन पुलिस के बड़े अधिकारी सिसई का दौरा किए थे, उसी दिन देर रात कोरोना वायरस को लेकर फैली अफवाह ने एक युवक की जान ले ली.

दरअसल, एक धर्म समुदाय का एक युवक दूसरे समुदाय बहुल क्षेत्र में रात में घूम रहा था. जिसे देखते हुए वहां के लोगों ने उसे पूछताछ की और फिर बात बढ़ी तो उसके साथ मारपीट की गई. इस बात की जानकारी जब दूसरे समुदाय के लोगों को भी वह लोग भी अपने-अपने घरों से निकले इसी बीच उस इलाके में घूम रहे दो युवक उनके हत्थे चढ़ गए जिसके बाद उन लोगों ने एक युवक को पीट-पीटकर मार डाला. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण हो गया. रात में ही जिले के वरीय अधिकारी के साथ-साथ रांची से भी पुलिस के अधिकारी सिसई पहुंच गए और मामले को कंट्रोल करने में लग गए. इस घटनाक्रम के बाद क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव न बढ़े इसको लेकर तीन जिलों के पुलिस को सिसई में तैनात कर दिया गया. यही नहीं आज जिला प्रशासन ने पूरे गुमला जिला में तालाबंदी के दौरान खुल रहे आवश्यक सेवाओं को भी बंद कर दिया. अभी स्थिति पुलिस के कंट्रोल में है, पुलिस के वरीय अधिकारी लगातार सिसई में कैंप के हुए हैं.

ये भी पढ़ें- झारखंड में कोराना के 4 मरीज, देश भर में अब तक 149 लोगों की मौत



वहीं, इस मामले पर रांची के आईजी ने कहा कि गुमला सहित सीमावर्ती इलाकों के तमाम लोगों से अनुरोध है कि वह अफवाह पर तनिक भी ध्यान नहीं दें. कोरोना बीमारी फैलाने संबंधित जो भी अफवाहें उड़ाई जा रही है उसका कोई आधार नहीं है. पुलिस प्रशासन पूरी तरह सजग है क्षेत्र में अतिरिक्त बल और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. अगर आपको कहीं कोई अफवाह की सूचना मिलती है तो आप नजदीकी थाने, नियंत्रण कक्ष या फिर पुलिस अधीक्षक को इसकी जानकारी दें. लॉकडाउन के दौरान किसी भी परिस्थिति में अपने घरों से बाहर ना निकले और ना ही कानून को अपने हाथों में लें.अफवाह फैलाने वालों और कानून को अपने हाथों में लेने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है.

गुमला: कोरोना वायरस को लेकर फैली अफवाह से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवक घायल हो गए हैं. दरअसल यह मामला गुमला जिला के सिसई प्रखंड मुख्यालय का है. इधर जिले के सिसई, बसिया और गुमला प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में पिछले कुछ दिनों से यह अफवाह फैल गई थी कि एक समुदाय विशेष के लोगों के द्वारा रात में घूम-घूम कर कोरोना वायरस को फैलाने के लिए गांव-गांव जाकर जहां-तहां थूक रहे हैं.

देखें पूरी खबर

उनके द्वारा कुएं में वायरस डाला जा रहा है, जिसको लेकर दूसरे धर्मों के लोग रात में अपने अपने गांव की पहरेदारी करने लगे थे. इसी अफवाह के कारण एक दिन पूर्व ही रांची प्रक्षेत्र के डीआईजी और जिले के एसपी सिसई थाना पहुंचे थे और मामले की जानकारी लेते हुए लोगों से ऐसे अफवाह से बचने की अपील भी की थी. यही नहीं पुलिस अधिकारियों के द्वारा अफवाह फैलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने की बात भी कही गई थी. लेकिन जिस दिन पुलिस के बड़े अधिकारी सिसई का दौरा किए थे, उसी दिन देर रात कोरोना वायरस को लेकर फैली अफवाह ने एक युवक की जान ले ली.

दरअसल, एक धर्म समुदाय का एक युवक दूसरे समुदाय बहुल क्षेत्र में रात में घूम रहा था. जिसे देखते हुए वहां के लोगों ने उसे पूछताछ की और फिर बात बढ़ी तो उसके साथ मारपीट की गई. इस बात की जानकारी जब दूसरे समुदाय के लोगों को भी वह लोग भी अपने-अपने घरों से निकले इसी बीच उस इलाके में घूम रहे दो युवक उनके हत्थे चढ़ गए जिसके बाद उन लोगों ने एक युवक को पीट-पीटकर मार डाला. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण हो गया. रात में ही जिले के वरीय अधिकारी के साथ-साथ रांची से भी पुलिस के अधिकारी सिसई पहुंच गए और मामले को कंट्रोल करने में लग गए. इस घटनाक्रम के बाद क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव न बढ़े इसको लेकर तीन जिलों के पुलिस को सिसई में तैनात कर दिया गया. यही नहीं आज जिला प्रशासन ने पूरे गुमला जिला में तालाबंदी के दौरान खुल रहे आवश्यक सेवाओं को भी बंद कर दिया. अभी स्थिति पुलिस के कंट्रोल में है, पुलिस के वरीय अधिकारी लगातार सिसई में कैंप के हुए हैं.

ये भी पढ़ें- झारखंड में कोराना के 4 मरीज, देश भर में अब तक 149 लोगों की मौत



वहीं, इस मामले पर रांची के आईजी ने कहा कि गुमला सहित सीमावर्ती इलाकों के तमाम लोगों से अनुरोध है कि वह अफवाह पर तनिक भी ध्यान नहीं दें. कोरोना बीमारी फैलाने संबंधित जो भी अफवाहें उड़ाई जा रही है उसका कोई आधार नहीं है. पुलिस प्रशासन पूरी तरह सजग है क्षेत्र में अतिरिक्त बल और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. अगर आपको कहीं कोई अफवाह की सूचना मिलती है तो आप नजदीकी थाने, नियंत्रण कक्ष या फिर पुलिस अधीक्षक को इसकी जानकारी दें. लॉकडाउन के दौरान किसी भी परिस्थिति में अपने घरों से बाहर ना निकले और ना ही कानून को अपने हाथों में लें.अफवाह फैलाने वालों और कानून को अपने हाथों में लेने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.