ETV Bharat / state

गुमला के मजदूर काम के लिए गए थे बेंगलुरू, ठेकेदार नहीं दे रहा चार माह की मजदूरी

एलएंडटी कंपनी के बेंगलुरू कार्यालय के लिए ठेकेदार के अंतर्गत मजदूरी करने गए कामडारा प्रखंड के युवकों को मजदूरी नहीं मिल पा रही है. इससे मजदूर परेशान हैं.

contractor not paying wages to laborers of Gumla in bengaluru
ठेकेदार नहीं दे रहा चार माह की मजदूरी
author img

By

Published : Mar 10, 2022, 9:54 PM IST

गुमलाः एलएंडटी कंपनी के बेंगलुरू कार्यालय के लिए ठेकेदार के अंतर्गत मजदूरी करने गए कामडारा प्रखंड के युवकों को मजदूरी नहीं मिल पा रही है. इन आठ युवकों ने इसके लिए ठेकेदार पर आरोप लगाया है. साथ ही सरकार और गुमला जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें-विधायकों को साइकिल वितरण में आया यूपी चुनाव का एंगल, भाजपा को शक- अपमानित करने की थी योजना, उल्टा पड़ा दांव

कामडारा प्रखंड क्षेत्र के गांव टुरुण्डू निवासी सुभाष साहू एलएंडटी कंपनी बेंगलुरू के लिए ठेकेदार के अंतर्गत मजदूरी करता है. गुरुवार को उसने अपने मोबाइल नं 8789132761 से फोन कर स्थानीय विधायक जिगा सुसारन होरो और झारखंड सरकार से भी मदद की गुहार लगाई. सुभाष साहू ने बताया कि लगभग छह माह पहले विनोद नाम के ठिकेदार के कहने पर कामडारा प्रखंड से आठ युवक सुबास साहू, अर्जुन साहु, संदीप सुरीन, मुन्ना कुमार, विजय ओहदार, किशोर साहु, राजेश साहु और अभिनव तोपनों एलएंडटी कंपनी बेंगलुरू कार्यालय गए. यहां पर उन्होंने छह माह काम किया. इस बीच उन लोगों ने काम के एवज में ढाई माह का पैसा दिया गया. इसके बाद पगार बंद कर दी गई. अब उन लोगों के पास पैसा नहीं है कि घर लौट आएं. पैसा मांगने पर ठेकेदार पैसा देने से इंकार कर रहा है. उसने बताया कि फिलहाल वह साथियों के साथ शिवाजी नगर न्यू बॉम्बे बाजार एमलीना हाउस पर है. साथ ही उसने मदद की गुहार लगाई.

देखें कहते हैं मजदूर
इधर मामले की जानकारी पर जिप सदस्य सुनीता तोपनो ने बसिया एसडीपीओ विकास आंनद लागूरी और बसिया बीडीओ रविन्द्र कुमार गुप्ता को मामले की जानकारी दी. बीडीओ ने इस संबंध में गुमला जिले के श्रम पदाधिकारी एतवारी महतो से बातचीत की. श्रम पदाधिकारी ने कहा कि जल्द ही युवकों को रेसक्यू कर झारखंड लाया जाएगा.

गुमलाः एलएंडटी कंपनी के बेंगलुरू कार्यालय के लिए ठेकेदार के अंतर्गत मजदूरी करने गए कामडारा प्रखंड के युवकों को मजदूरी नहीं मिल पा रही है. इन आठ युवकों ने इसके लिए ठेकेदार पर आरोप लगाया है. साथ ही सरकार और गुमला जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें-विधायकों को साइकिल वितरण में आया यूपी चुनाव का एंगल, भाजपा को शक- अपमानित करने की थी योजना, उल्टा पड़ा दांव

कामडारा प्रखंड क्षेत्र के गांव टुरुण्डू निवासी सुभाष साहू एलएंडटी कंपनी बेंगलुरू के लिए ठेकेदार के अंतर्गत मजदूरी करता है. गुरुवार को उसने अपने मोबाइल नं 8789132761 से फोन कर स्थानीय विधायक जिगा सुसारन होरो और झारखंड सरकार से भी मदद की गुहार लगाई. सुभाष साहू ने बताया कि लगभग छह माह पहले विनोद नाम के ठिकेदार के कहने पर कामडारा प्रखंड से आठ युवक सुबास साहू, अर्जुन साहु, संदीप सुरीन, मुन्ना कुमार, विजय ओहदार, किशोर साहु, राजेश साहु और अभिनव तोपनों एलएंडटी कंपनी बेंगलुरू कार्यालय गए. यहां पर उन्होंने छह माह काम किया. इस बीच उन लोगों ने काम के एवज में ढाई माह का पैसा दिया गया. इसके बाद पगार बंद कर दी गई. अब उन लोगों के पास पैसा नहीं है कि घर लौट आएं. पैसा मांगने पर ठेकेदार पैसा देने से इंकार कर रहा है. उसने बताया कि फिलहाल वह साथियों के साथ शिवाजी नगर न्यू बॉम्बे बाजार एमलीना हाउस पर है. साथ ही उसने मदद की गुहार लगाई.

देखें कहते हैं मजदूर
इधर मामले की जानकारी पर जिप सदस्य सुनीता तोपनो ने बसिया एसडीपीओ विकास आंनद लागूरी और बसिया बीडीओ रविन्द्र कुमार गुप्ता को मामले की जानकारी दी. बीडीओ ने इस संबंध में गुमला जिले के श्रम पदाधिकारी एतवारी महतो से बातचीत की. श्रम पदाधिकारी ने कहा कि जल्द ही युवकों को रेसक्यू कर झारखंड लाया जाएगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.