गुमला: सीएम हेमंत सोरेन 8 जून को गुमला पहुंचेंगे. सीएम स्थानीय परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में प्रमंडल स्तरीय सर्वजन पेंशन योजना का शुभारंभ करेंगे. इस मौके पर पांच जिलों के लाभुक शिरकत करेंगे. इसे लेकर डीसी-एसपी और विधायक समेत अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया.
सीएम हेमंत सोरेन के अलावा इस कार्यक्रम में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री जोबा मांझी सहित जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र के विधायक भी शामिल होंगे. कार्यक्रम को लेकर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में तैयारी जोर शोर से की जा रही है. कार्यक्रम में सिमडेगा, खूंटी, रांची और लोहरदगा जिला से एक एक हजार और गुमला जिले के पांच हजार लाभुक शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: देवघर में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना कार्यक्रम, सीएम हेमंत सोरेन ने दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारंभ
कार्यकर्म स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे जिला के उपायुक्त सुशांत गौरव ने बताया कि सर्वजन पेंशन वितरण सह जागरूकता कार्यक्रम में 5 लोगों को सांकेतिक रूप से प्रमाण पत्र दिया जाएगा. इसके साथ ही एएनएम और जीएनएम को सांकेतिक रूप नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा. उन्होंने कहा कि गुमला जिला इस कार्यक्रम की मेजबानी कर रहा है. ऐसे में प्रयास होगा प्रमंडल स्तरीय इस कार्यक्रम में आने वाले तमाम मेहमान संतुष्ट हो.
वहीं, जिला के पुलिस अधीक्षक डॉ एहतेशाम वकारिब ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. शहर में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त कर ली गई है. इस कार्यक्रम में आने वाले तमाम लोगों को हर प्रकार की सुविधा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि जिला पुलिस के अलावे स्पेशल ब्रांच के अधिकारी मौजूद भी रहेंगे.