गुमला: सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सड़क मार्ग से रांची से नेतरहाट जाने के दौरान गुमला जिले के घाघरा प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने गुमला डीसी शिशिर कुमार सिन्हा से कई जानकारियां हासिल की इसके साथ ही उन्हें कई दिशा निर्देश भी दिए.
सीएम का स्वागत करते अधिकारी इससे पहले गुमला के उपायुक्त शिशिर सिन्हा और एसपी हृदीप पी जनार्दनन ने गुमला-लोहरदगा की सीमा पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बुके देकर स्वागत किया. जिसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का काफिला सीधे घाघरा प्रखंड कार्यालय भवन में आकर रुका. जहां मुख्यमंत्री ने प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया और उपायुक्त से कई बिंदुओं पर जानकारी मांगी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आम लोगों को किसी भी परिस्थिति में परेशानी न हो, प्रखंड कार्यालय में हर छोटी-बड़ी समस्याओं का समाधान करना अधिकारी सुनिश्चित करेंगे. आम लोगों को परेशानी हुई तो ऐसे अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
घाघरा ब्लॉक में सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने परिवार के साथ नेतरहाट जा रहे थे. जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन घाघरा प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण कर रहे थे, इस दौरान उनके परिवार के सदस्य भी प्रखंड कार्यालय परिसर में इधर-उधर घूमते नजर आए. हालांकि प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मीडिया से किसी तरह की कोई बातचीत नहीं की.