गुमलाः जिले में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ. सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कार्यक्रम में शिरकत की. इस मौके पर उन्होंने करोड़ों की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. लाभुकों के बीच करोड़ों की परसंपत्ति का वितरण भी किया.
मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हेलीकॉप्टर से छापर टोली पहुंचे. मुख्यमंत्री के पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर के बाद स्वागत कार्यक्रम हुए. इसके बाद दीप प्रज्ज्वलित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई. वहीं इस दौरान मौके पर मौजूद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि शिविर का उद्देश्य है गांव के अंतिम व्यक्ति तक सरकार पहुंचे. ग्रामीणों को लाभ पहुंचाए. वहीं उन्होंने कहा कि चुनाव से पूर्व हमने घोषणी की थी कि सरकार बनेगी तो दिल्ली, रांची नहीं गांव गांव और पंचायत में खुद से सरकार पहुंच कर लोगों को लाभ देगी. उसी वादे को सरकार पूरा कर रही है.
-
मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM गुमला में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने ₹402 करोड़ की 105 योजनाओं का शिलान्यास एवं ₹64 करोड़ की 45 योजनाओं का उद्घाटन किया। 1,45,091 लाभुकों के बीच ₹204 करोड़ की परिसंपत्ति का वितरण हुआ। pic.twitter.com/09wxfCsjJV
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) December 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM गुमला में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने ₹402 करोड़ की 105 योजनाओं का शिलान्यास एवं ₹64 करोड़ की 45 योजनाओं का उद्घाटन किया। 1,45,091 लाभुकों के बीच ₹204 करोड़ की परिसंपत्ति का वितरण हुआ। pic.twitter.com/09wxfCsjJV
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) December 19, 2023मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM गुमला में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने ₹402 करोड़ की 105 योजनाओं का शिलान्यास एवं ₹64 करोड़ की 45 योजनाओं का उद्घाटन किया। 1,45,091 लाभुकों के बीच ₹204 करोड़ की परिसंपत्ति का वितरण हुआ। pic.twitter.com/09wxfCsjJV
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) December 19, 2023
उन्होंने कहा कि देश का सबसे पिछड़ा राज्य झारखंड है, जहां 80% गरीब गांव में रहते हैं. बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्होंने आज तक सीओ, बीडीओ को नहीं देखा है और ना जानते हैं. इस वजह से दलाल बिचोलिया के चक्कर में फंस जाते हैं. इसलिए आपकी सरकार, आपकी योजना, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गांव गांव में सरकार पहुंच कर लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़ते हुए उन्हें लाभान्वित कर रही है.
-
गुमला में ₹625 करोड़ की लागत से 800 KM ग्रामीण सड़क, पथ निर्माण विभाग के तहत ₹300 करोड़ की लागत से करीब 200 KM सड़क एवं नौ सिंचाई योजना का कार्य ₹242 करोड़ की लागत से हो रहा है। 25 हजार एकड़ भूमि सिंचित करने का लक्ष्य है: श्री @HemantSorenJMM https://t.co/quhHTmPi4I pic.twitter.com/X0wHjKlmFi
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) December 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">गुमला में ₹625 करोड़ की लागत से 800 KM ग्रामीण सड़क, पथ निर्माण विभाग के तहत ₹300 करोड़ की लागत से करीब 200 KM सड़क एवं नौ सिंचाई योजना का कार्य ₹242 करोड़ की लागत से हो रहा है। 25 हजार एकड़ भूमि सिंचित करने का लक्ष्य है: श्री @HemantSorenJMM https://t.co/quhHTmPi4I pic.twitter.com/X0wHjKlmFi
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) December 19, 2023गुमला में ₹625 करोड़ की लागत से 800 KM ग्रामीण सड़क, पथ निर्माण विभाग के तहत ₹300 करोड़ की लागत से करीब 200 KM सड़क एवं नौ सिंचाई योजना का कार्य ₹242 करोड़ की लागत से हो रहा है। 25 हजार एकड़ भूमि सिंचित करने का लक्ष्य है: श्री @HemantSorenJMM https://t.co/quhHTmPi4I pic.twitter.com/X0wHjKlmFi
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) December 19, 2023
वहीं इस मौके आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में सभी विभागों का स्टॉल लगाया गया था. मौके पर कंबल, सावित्री बाई फुले, पेंशन प्रमाण पत्र, धोती साड़ी, छात्राओं को साइकल के लिए चेक, बिरसा सिंचाई कूप, फूलो झानो सहित लगभग 200 करोड़ के परिसंपति का वितरण किया गया ओर कई योजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास किया गया. वहीं इस मौके पर मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, विधायक भूषण तिर्की, विधायक जिग्गा सुसारण होरो सहित अन्य जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
-
मुख्यमंत्री ने अनुकम्पा पर एवं DMFT के तहत कुल 85 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री ने चैनपुर पंचायत के बिंदोरा गांव में आयोजित शिविर में आए लाभुकों से संवाद किया। https://t.co/BmPQHlzaKZ pic.twitter.com/oAE7kdB4Ec
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) December 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मुख्यमंत्री ने अनुकम्पा पर एवं DMFT के तहत कुल 85 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री ने चैनपुर पंचायत के बिंदोरा गांव में आयोजित शिविर में आए लाभुकों से संवाद किया। https://t.co/BmPQHlzaKZ pic.twitter.com/oAE7kdB4Ec
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) December 19, 2023मुख्यमंत्री ने अनुकम्पा पर एवं DMFT के तहत कुल 85 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री ने चैनपुर पंचायत के बिंदोरा गांव में आयोजित शिविर में आए लाभुकों से संवाद किया। https://t.co/BmPQHlzaKZ pic.twitter.com/oAE7kdB4Ec
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) December 19, 2023
ये भी पढ़ेंः