ETV Bharat / state

गुमला: सीमेंट ट्रक लूटकांड का पर्दाफाश, नकली पिस्तौल सहित 7 आरोपी गिरफ्तार

गुमला जिले में एक माह पूर्व सीमेंट बोरी से लदे ट्रक लूटकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से 120 सीमेंट बोरी, 6 मोबाइल और नकली पिस्तौल बरामद की.

सीमेंट ट्रक लूटकांड
सीमेंट ट्रक लूटकांड
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 4:05 PM IST

Updated : Dec 19, 2020, 4:14 PM IST

गुमला: जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने तकरीबन 1 माह पूर्व सीमेंट भरे एक ट्रक लूट कांड का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने लूटा गया ट्रक, 120 बोरी सीमेंट, 6 मोबाइल और एक नकली पिस्तौल बरामद की है. इसके साथ ही लूट कांड को अंजाम देने वाले सात अपराधियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

जानकारी देते एसपी हृदीप पी जनार्दन

गिरफ्तार किए गए सभी अपराधी लोहरदगा जिले के रहने वाले हैं. पुलिस ने जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया है उनमें मोतबिल अंसारी, सालिक अंसारी, फैजल अंसारी, इमदाद अंसारी ,अफताब अंसारी, रिजवान अंसारी और रौनक इकबाल शामिल हैं.

गिरफ्तार किए गए अपराधियों की उम्र 19 वर्ष से लेकर 40 वर्ष है. इस मामले को लेकर जिले के एसपी हृदीप पी जनार्दन ने अपने कार्यालय परिसर में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि 20 नवंबर को जिले के रायडी थाना क्षेत्र के लोग डोभी के पास अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर अशोक लीलैंड कंपनी का एक ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर JH02 AW 8656 है उसे लूट लिया था.

उस समय ट्रक में 620 बोरी सीमेंट लदी हुईं थीं. अपराधी ट्रक लूटकांड को अंजाम देने के बाद उसे लोहरदगा जिले के बक्से दीपा ले गए थे और फिर वहां से ट्रक चालक को लातेहार जिले में ले जाकर छोड़ दिया था.

यह भी पढ़ेंः गंभीर आरोप में घिरे हेमंत सोरेन से भाजपा ने मांगा इस्तीफा, CBI जांच की मांग

इसके बाद चालक ने लातेहार जिले के चंदवा थाने में जाकर घटना की सूचना दी फिर पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए गुमला जिला के रायडीह थाने में मामला दर्ज किया था.

मामला दर्ज होने के बाद चैनपुर एसडीपीओ कुलदीप कुमार की अगुवाई में एक टीम गठित की गई थी. पुलिस लूटकांड का अनुसंधान कर रही थी, इसी बीच गुप्त सूचना मिली कि लूटा गया ट्रक लोहरदगा जिले के बक्शीदीपा में देखा गया है .

प्राप्त सूचना पर पुलिस ने तत्काल कदम उठाया और फिर बताए गए स्थान पर पुलिस की टीम पहुंची और लूटे गए ट्रक को बरामद किया.

एसपी ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले 7 अपराधियों को भी गिरफ्तार की है. इसके साथ ही पुलिस ने छह मोबाइल भी बरामद किया है और 120 बोरी सीमेंट की बरामद की.

गुमला: जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने तकरीबन 1 माह पूर्व सीमेंट भरे एक ट्रक लूट कांड का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने लूटा गया ट्रक, 120 बोरी सीमेंट, 6 मोबाइल और एक नकली पिस्तौल बरामद की है. इसके साथ ही लूट कांड को अंजाम देने वाले सात अपराधियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

जानकारी देते एसपी हृदीप पी जनार्दन

गिरफ्तार किए गए सभी अपराधी लोहरदगा जिले के रहने वाले हैं. पुलिस ने जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया है उनमें मोतबिल अंसारी, सालिक अंसारी, फैजल अंसारी, इमदाद अंसारी ,अफताब अंसारी, रिजवान अंसारी और रौनक इकबाल शामिल हैं.

गिरफ्तार किए गए अपराधियों की उम्र 19 वर्ष से लेकर 40 वर्ष है. इस मामले को लेकर जिले के एसपी हृदीप पी जनार्दन ने अपने कार्यालय परिसर में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि 20 नवंबर को जिले के रायडी थाना क्षेत्र के लोग डोभी के पास अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर अशोक लीलैंड कंपनी का एक ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर JH02 AW 8656 है उसे लूट लिया था.

उस समय ट्रक में 620 बोरी सीमेंट लदी हुईं थीं. अपराधी ट्रक लूटकांड को अंजाम देने के बाद उसे लोहरदगा जिले के बक्से दीपा ले गए थे और फिर वहां से ट्रक चालक को लातेहार जिले में ले जाकर छोड़ दिया था.

यह भी पढ़ेंः गंभीर आरोप में घिरे हेमंत सोरेन से भाजपा ने मांगा इस्तीफा, CBI जांच की मांग

इसके बाद चालक ने लातेहार जिले के चंदवा थाने में जाकर घटना की सूचना दी फिर पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए गुमला जिला के रायडीह थाने में मामला दर्ज किया था.

मामला दर्ज होने के बाद चैनपुर एसडीपीओ कुलदीप कुमार की अगुवाई में एक टीम गठित की गई थी. पुलिस लूटकांड का अनुसंधान कर रही थी, इसी बीच गुप्त सूचना मिली कि लूटा गया ट्रक लोहरदगा जिले के बक्शीदीपा में देखा गया है .

प्राप्त सूचना पर पुलिस ने तत्काल कदम उठाया और फिर बताए गए स्थान पर पुलिस की टीम पहुंची और लूटे गए ट्रक को बरामद किया.

एसपी ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले 7 अपराधियों को भी गिरफ्तार की है. इसके साथ ही पुलिस ने छह मोबाइल भी बरामद किया है और 120 बोरी सीमेंट की बरामद की.

Last Updated : Dec 19, 2020, 4:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.