गुमला: जिले के जारी प्रखंड के सीसी करमटोली में रहने वाले किशोर बेक को इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन वहां से वह बाहर निकल कर चला गया था. जिसके बाद पुलिस ने नवाडीह सड़क किनारे से उसका शव बरामद किया है. शव को बरामद करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए फिर से सदर अस्पताल पहुंचाया गया.
जानकारी के अनुसार, किशोर बेक को इलाज के लिए गुमला सरद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से वह अचानक गायब हो गया. जिसके बाद उसकी पत्नी उसे रात भर ढूढने में परेशान रही. सुबह जब उसकी नजर सदर अस्पताल में स्ट्रेचर पर पति के शव पर पड़ी तो वह हैरान रह गई और दहाड़ मार कर रोने लगी. मृतक किशोर की पत्नी ने बताया कि उसके पति के पेट में दर्द था. उल्टी होने पर उसने इलाज के लिए सोमवार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया था.
शाम में वह अजीबोगरीब व्यवहार करने लगा और शाम में गुमला सदर अस्पताल से निकल गया. कुछ दूर वह पीछा भी की लेकिन अंधेरा होने के कारण बिछड़ गया. वह रात भर सदर अस्पताल में बैठकर पति के लौटने की इंतजार करते रही. सुबह में जब मुख्यालय से लगभग 8 किलोमीटर दूर टोटो रोड नवाडीह के पास अज्ञात व्यक्ति की शव होने की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और शव को अपने कब्जे में कर सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों उसे मृत घोषित कर दिया.
कहा जा रहा है कि अपने पति के लौटने का इंतजार कर रही ग्लेरिया बेक की नजर जब स्ट्रेचर पर पड़े शव पर पड़ी तो उसने अपने पति को पहचान लिया और दहाड़ माकर रोने लगी. आशंका जाहिर की जा रही है कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से संभवत किशोर की मौत हुई होगी. हालांकि, पुलिस जांच कर रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी खुलासा हो सकता है.