ETV Bharat / state

सुदर्शन भगत की जीत पर निकाला गया विजय जुलूस, कार्यकर्ताओं में उत्साह

गुमला में लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र से विजयी नवनिर्वाचित सांसद की जीत को लेकर विजय जुलूस निकाला गया. नवनिर्वाचित सांसद सुदर्शन भगत के दिल्ली चले जाने के कारण जीत के दूसरे दिन विजय जुलूस निकाला नहीं जा सका था. विजय जुलूस में कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर था.

विजय जुलूस में लोगों का अभिनंदन स्वीकार करते सुदर्शन भगत
author img

By

Published : May 27, 2019, 11:21 PM IST

गुमला: लोकसभा चुनाव में जनता ने एक बार फिर से मोदी को चुना है और बीजेपी को प्रचंड बहुमत दिया है. 23 मई को आए चुनाव परिणाम के बाद विजय हुए प्रत्याशी अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र में विजय जुलूस निकाल रहे हैं. लोहरदगा लोकसभा से विजय बीजेपी प्रत्याशी सुदर्शन भगत के दिल्ली चले जाने के कारण गुमला में भाजपाइयों ने विजय जुलूस नहीं निकाला था. दिल्ली से लौटे नवनिर्वाचित सांसद के लिए भाजपाइयों ने सोमवार को विजय जुलूस निकाला.

देखें वीडियो

बीजेपी की तरफ से दोपहर1 बजे जुलूस निकालने के लिए जिला प्रशासन से अनुमति ली गई थी, लेकिन नवनिर्वाचित सांसद के देर से गुमला पहुंचने के कारण शाम के करीब 7 बजे विजय जुलूस का शुभारंभ हुआ. विजय जुलूस जशपुर रोड स्थित मलानी टॉवर में भाजपा के चुनावी कार्यालय से निकला. जुलूस ने शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए शहर का भ्रमण किया.

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव में किसे मिला ST-SC का साथ, ईसाइयों ने किस पर जताया भरोसा

इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता, नेता और महिला कार्यकर्ता जमकर डीजे की धुन में थिरकते नजर आए. वहीं, पारंपरिक आदिवासी नृत्य भी किया गया. विजय जुलूस के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे. पुलिसकर्मियों के साथ-साथ दंडाधिकारी की भी नियुक्ति की गई थी. जो जुलूस के दौरान उनके साथ चल रहे थे.

गुमला: लोकसभा चुनाव में जनता ने एक बार फिर से मोदी को चुना है और बीजेपी को प्रचंड बहुमत दिया है. 23 मई को आए चुनाव परिणाम के बाद विजय हुए प्रत्याशी अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र में विजय जुलूस निकाल रहे हैं. लोहरदगा लोकसभा से विजय बीजेपी प्रत्याशी सुदर्शन भगत के दिल्ली चले जाने के कारण गुमला में भाजपाइयों ने विजय जुलूस नहीं निकाला था. दिल्ली से लौटे नवनिर्वाचित सांसद के लिए भाजपाइयों ने सोमवार को विजय जुलूस निकाला.

देखें वीडियो

बीजेपी की तरफ से दोपहर1 बजे जुलूस निकालने के लिए जिला प्रशासन से अनुमति ली गई थी, लेकिन नवनिर्वाचित सांसद के देर से गुमला पहुंचने के कारण शाम के करीब 7 बजे विजय जुलूस का शुभारंभ हुआ. विजय जुलूस जशपुर रोड स्थित मलानी टॉवर में भाजपा के चुनावी कार्यालय से निकला. जुलूस ने शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए शहर का भ्रमण किया.

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव में किसे मिला ST-SC का साथ, ईसाइयों ने किस पर जताया भरोसा

इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता, नेता और महिला कार्यकर्ता जमकर डीजे की धुन में थिरकते नजर आए. वहीं, पारंपरिक आदिवासी नृत्य भी किया गया. विजय जुलूस के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे. पुलिसकर्मियों के साथ-साथ दंडाधिकारी की भी नियुक्ति की गई थी. जो जुलूस के दौरान उनके साथ चल रहे थे.

Intro:रांची।

9 वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप 2019 में झारखंड की टीम ने उम्दा प्रदर्शन किया है। झारखंड ने हॉकी आंध्रप्रदेश को 9-0से पराजित कर झारखण्ड महिला हॉकी टीम ने जीत से आगाज किया है।

Body:हिसार हरियाणा में आज से आयोजित 9वी हॉकी इंडिया सबजुनियर रास्ट्रीय महिला हॉकी चैम्पियनशिप 2019 में महिला झारखण्ड हॉकी टीम ने आज अपने प्रथम मैच में हॉकी आंध्रप्रदेश को 9-0से पराजित कर जीत से आगाज किया।झारखण्ड टीम की ओर से निक्की कुल्लू ने 17वे मिनट में पहला गोल से सुरुआत करते हुए कुल 04 गोल किया. निक्की ने 40 वें ,46वें और 47 वें मिनट में गोल दागी ,वहीं किरण ने 19 और 37 वें मिनट में जबकि एलिन डुंगडुंग 29 और 42 वें मिनट में कुल 2-2गोल दागते हुए टीम को विजयी बनाया। वंही अंतिम गोल 56वे मिनट में दीपिका सोरेंग ने की है।

झारखण्ड
टीम-

सोनामति कुमारी,दीपिका सोरेंग,दिपत्ति कुल्लू,महिमा टेटे,रजनी केरकेट्टा,रोपनी कुमारी,काजल बड़ा,प्रमोदिनी लकड़ा,प्रीति कुल्लू,नीरू कुल्लू,अंकिता डुंगडुग,किरण बड़ा,एली तिर्की,एडलिन बागे,निक्की कुल्लू,एलिन डुंगडुंग,निराली कुजूर,रश्मि होरो है, वन्ही कोच-अनिता होरो और मैनेजर सुभिला मिंज है।
टीम के सभी सदस्यों को हॉकी झारखण्ड के समस्त पदाधिकारियो की ओर शुभकामनाएं दी गई है.
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.