गुमला: झारखंड आयुष निदेशालय स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने कोविड-19 के संदर्भित आयुष मंत्रालय के गाइडलाइन पर जिला कार्यालय ने चार मुख्य सामग्रियों के मिश्रण से आयुर्वेदिक इम्यूनिटी बूस्टर काढ़ा तैयार किया है. जिसका शुभारंभ शुक्रवार को आईटीडीए भवन के सभागार में उपायुक्त ने किया.
आयुर्वेदिक काढ़ा पर चर्चा करते हुए आयुष पदाधिकारी ने बताया कि इस काढ़ा को तैयार करने के लिए चार मुख्य सामग्रियों यथा 4 भाग तुलसी, 2 भाग दालचीनी, 2 भाग सौंठ और एक भाग गोल मिर्च के मिश्रण को 3 ग्राम की मात्रा में 150 एमएल पानी में 5 से 7 मिनट तक खौलाएं. मिश्रण के खौल जाने पर इसमें स्वादानुसार गुड़, नींबू, शहद मिलाएं और उसका सेवन करें.
रोजाना दो से तीन बार करना है सेवन
डीसी ने बताया कि इस आयुर्वेदिक काढ़े का सेवन रोजाना दो से तीन बार किया जा सकता है. यह काढ़ा कोरोना वायरस के साथ ही खांसी सर्दी इत्यादि रोगों को भी दूर करने में कारगर है. इस मौके पर उपायुक्त ने बताया कि वैश्विक महामारी घोषित नोबेल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के उद्देश्य से जिला आयुष कार्यालय गुमला ने रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए एक आयुर्वेदिक काढ़े का मिश्रण तैयार किया है.
ये भी पढ़ें- झारखंड बीजेपी को कांग्रेस का करारा जवाब, कहा- भारत के DNA में कांग्रेस और कांग्रेस के DNA में हैं भरतीय
उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में यह आयुर्वेदिक काढ़ा जिले के तमाम कोविड केयर सेंटर और क्वॉरेंटाइन सेंटर और जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में भी उपलब्ध कराया जाएगा.