गुमला : जिला के डुमरी थाना क्षेत्र के जैरागी गांव में कल शाम में गणेश साहू नामक एक व्यवसाई की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद आज डुमरी मुख्यालय के नावाडीह चौक को आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम कर दिया. आक्रोशित ग्रामीण ने हत्यारों की गिरफ्तारी और मृतक के परिजन के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और मुआवजा राशि देने की मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही जैरागी गांव में एक पुलिस पिकेट और क्षेत्र में कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने की भी मांग कर रहे हैं.
इसे भी पढ़े - राजधनवार के पूर्व विधायक ने की मांग, भाजपा में शामिल होने से पहले इस्तीफा दें बाबूलाल
भाजपा नेता भी समर्थन में पहुंचे
घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा नेता भी डुमरी पहुंचे और सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों का नेतृत्व करते हुए भाजपा नेता मिसिर कुजूर ने कहा कि कल एक व्यवसायी की गोली मार के हत्या कर दी गई थी इसके विरोध में आज हम लोग सड़क पर उतरकर सरकार के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं, हम लोग सरकार से मांग करते हैं कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए, जिससे इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके. साथ ही मृतक के परिजन के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और मुआवजा राशि दिया जाए.
एसडीपीओ ने क्या कहा
पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि कल व्यवसायी की गोली मारकर हत्या की गई है. हम लोग मामले की जांच कर रहे हैं और इसके साथ ही घटना में संलिप्त अपराधियों की पकड़ने के लिए छापेमारी कर रहे हैं और जल्द ही इस मामले की गुत्थी को सुलझा लेगी.