गुमलाः जिला के बसिया थाना अंतर्गत लोंगा गांव में एक 60 वर्षीय वृद्धा की अज्ञात अपराधियों ने पत्थर से कूच कर हत्या कर दी. घटना गुरुवार रात की है, शुक्रवार अहले सुबह लोंगा गांव स्थित बाजार टॉड में ग्रामीणों को एक शव दिखा. जिसके सिर को एक भारी पत्थर से कुचला गया था. शव की पहचान झालो देवी पति स्व. लोथे राम लोंगा हरिजन टोली निवासी के रूप में हुई है. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
इसे भी पढ़ें- गुमला पॉलिटेक्निक कॉलेज ने बढ़ाया जिले का मान, बेस्ट पॉलिटेक्निक विथ इंडस्ट्री इंटरफेस इन झारखंड 2020 का मिला अवॉर्ड
घटना की सूचना मिलते ही बसिया एसडीपीओ दीपक कुमार, थाना प्रभारी अनिल लिंडा सदल बल घटनास्थल पर पहुंच कर शव कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है. ग्रामीणों के अनुसार झालो देवी घर पर अकेली रहती थी, उसके बच्चे नहीं हैं. मृतका के पति लोथे राम की दो साल पहले ही मृत्यु हो चुकी है. इस संबंध में थाना प्रभारी अनिल लिंडा ने बताया कि घटना के मुख्य कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस पड़ोसी और सगे संबंधियों से पूछताछ कर प्रत्येक बिंदुओं पर गंभीरतापूर्वक जांच कर रही है.