गुमला: जिले के कामडारा में स्टेट हाईवे पर टुरूंडू गांव के समीप अनियंत्रित होकर एक कार सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई. इस घटना में कार चालक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, कार सवार गंभीर रूप से घायल महिला 35 वर्षीय जुलियानी होरो की इलाज के क्रम में कामडारा सीएचसी में मौत हो गई.
घटना शाम करीब 7:45 बजे की है. दोनों मृतक खूंटी जिला के रनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मेरोमबीर गांव निवासी हैं. इस दुर्घटना में कार सवार 12 वर्षीय अमित तोपनो, 45 वर्षीय एसरंती तोपनो घायल हैं, जबकि 10 वर्षीय अंकित तोपनो सुरक्षित हैं. बताया जाता है कि कार सवार सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं. सभी परिवार के प्रार्थना में भाग लेने टुरूंडू सड़क टोली निवासी हेरन तोपनो के घर पर जा रहे थे, लेकिन दुर्भाग्यवश घर पहुंचने से महज चंद मीटर पहले ही इनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जोरदार तरीके से टकरा गई.
ये भी पढ़ें-सहकारिता बैंक घोटाले में एजीएम स्तर के अधिकारी दोषी, प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट समेत अन्य धाराओं में होगी चार्जशीट
आनन-फानन में सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इधर, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.