चाईबासाः पश्चिम सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना अंतर्गत अंजदबेड़ा और चिड़ीबेड़ा में दो दिनों पहले हुई पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ में बड़ी सफलता मिली है. मुठभेड़ में पुलिस ने एक महिला नक्सली को घायल किया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसकी जानकारी शनिवार को जिला पुलिस अधीक्षक चंदन झा दी.
उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अंजदबेड़ा और इच्छाबेड़ा में भाकपा माओवादियों के शीर्ष नेता सब जोनल कमांडर कांडे होनहागा का दस्ता अपने साथियों के साथ कैंप लगाकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. जिसकी सूचना मिलते ही जिला पुलिस बल ने प्लान तैयार कर अंजदबेड़ा और इच्छाबेड़ा की ओर सीआरपीएफ 60 बटालियन के जवानों को भेजा.
ये भी पढ़ें- Pulwama Terror Attack: शहीद विजय सोरेंग की विधवा की एक ही ख्वाहिश, पाकिस्तान से जल्द लें बदला
सीआरपीएफ बटालियन के जवान इच्छाबेड़ा पहाड़ के पास पहुंचे तो कुछ नक्सली पुरुष और महिलाएं वहां पानी लेने आए हुए थे. इसी बीच पुलिस को देख नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल के जवानों ने भी गोलियां चलानी शुरू की. जिसमें पानी भरने आई महिला नक्सली के पैर में गोली लगने से वह घायल होकर गिर पड़ी. पुलिस को आगे बढ़ता देख कर नक्सलियों के द्वारा कई लैंडमाइंस भी ब्लास्ट किए गए सीआरपीएफ के लगातार फायरिंग के दौरान पुलिस बल को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का सहारा लेते हुए भाग खड़े हुए.
सर्च अभियान में मिली घायल महिला नक्सली
नक्सलियों के साथ मुठभेड़ की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक चाईबासा के दिशा निर्देशानुसार अतिरिक्त बल मुठभेड़ स्थल भेजा गया. तब तक नक्सली जंगल से होते हुए भाग चुके थे. सीआरपीएफ के अतिरिक्त टुकड़ी ने पूरे घटना स्थल और आसपास क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया. जिसमें एक पेड़ के नजदीक एक महिला नक्सली घायल अवस्था में मिली जिस के बाएं पैर में गोली लगी हुई थी. जवानों ने सर्च अभियान में नक्सलियों का एक कैंप पाया. जिसमें भारी मात्रा में गोलियां, नक्सली साहित्य, पिट्ठू , खाद्य पदार्थ पाया गया.
ये भी पढ़ें- रिम्स में गार्ड और ट्रॉली मैन जाएंगे हड़ताल पर, अब सुरक्षा होगी भगवान भरोसे
सीआरपीएफ जवानों ने नक्सली महिला का कराया इलाज
महिला नक्सली को जंगल से निकालकर सोनुआ प्राथमिक उपचार केंद्र में इलाज कराते हुए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर सीआरपीएफ जवानों ने महिला नक्सली को खून भी दिया और बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर भेज दिया गया है. प्राथमिक उपचार के बाद किये गए पूछताछ में महिला नक्सली ने बताया कि सब जोनल कमांडर कांडे अपने दस्ते के 20-25 साथियों के साथ पहाड़ के ऊपर कैम्प में है.