ETV Bharat / state

डेथ गेम! लबालब नदी और पुल से छलांग, स्टंट के आगे मौत को दावत

गोड्डा पीरपैंती मुख्यमार्ग पर स्थित धोलिया नदी पुल से कुछ युवा और बच्चे छलांग लगा रहे हैं. उन्हें जिंदगी से कोई मोह नहीं. बस वो जानलेवा स्टंट में लगे हैं.

पुल से छलांग लगाते युवा
author img

By

Published : Aug 3, 2019, 5:53 PM IST

गोड्डा: पीरपैंती मुख्यमार्ग पर स्थित धोलिया नदी पुल से कुछ युवक छलांग लगा रहे हैं. जबकि नदी बरसात की वजह से लबालब है. लेकिन उन्हें जान की कतई परवाह नहीं. वो तो बस स्टंट करने में मशगूल हैं. गोड्डा के धोलिया नदी में कई युवा मस्ती के मूड में पुल से छलांग लगा रहे हैं.

जिंदगी से खिलवाड़

जान की परवाह नहीं

ये क्रम एक बार नहीं बार-बार जारी है. मानो उसे न तो तेज बहाव का डर है और न ही जान की परवाह. जब उनसे पूछते हैं तो कहते हैं ऐसा तो हर बार करते हैं. जब नदी में पानी लबालब होता है तो खुद को रोक नहीं पाते.

ये भी पढ़ें- लालू यादव से मुलाकात करने पहुंचे समधी-समधन, मायूस होकर लौटे पूर्व उपसभापति

पहले हो चुका है हादसा
ऐसे मामलों में प्रशासन को ध्यान देने की जरुरत है. अमूमन प्रशासन तब ही जागती है जब कोई बड़ा हादसा हो जाता है. पिछले हफ्ते बिहार के दरभंगा में ऐसे ही बाढ़ के पानी में छलांग लगाने और टिक-टॉक वीडियो बनाने के चक्कर में कुछ युवकों की जान चली गई थी.

गोड्डा: पीरपैंती मुख्यमार्ग पर स्थित धोलिया नदी पुल से कुछ युवक छलांग लगा रहे हैं. जबकि नदी बरसात की वजह से लबालब है. लेकिन उन्हें जान की कतई परवाह नहीं. वो तो बस स्टंट करने में मशगूल हैं. गोड्डा के धोलिया नदी में कई युवा मस्ती के मूड में पुल से छलांग लगा रहे हैं.

जिंदगी से खिलवाड़

जान की परवाह नहीं

ये क्रम एक बार नहीं बार-बार जारी है. मानो उसे न तो तेज बहाव का डर है और न ही जान की परवाह. जब उनसे पूछते हैं तो कहते हैं ऐसा तो हर बार करते हैं. जब नदी में पानी लबालब होता है तो खुद को रोक नहीं पाते.

ये भी पढ़ें- लालू यादव से मुलाकात करने पहुंचे समधी-समधन, मायूस होकर लौटे पूर्व उपसभापति

पहले हो चुका है हादसा
ऐसे मामलों में प्रशासन को ध्यान देने की जरुरत है. अमूमन प्रशासन तब ही जागती है जब कोई बड़ा हादसा हो जाता है. पिछले हफ्ते बिहार के दरभंगा में ऐसे ही बाढ़ के पानी में छलांग लगाने और टिक-टॉक वीडियो बनाने के चक्कर में कुछ युवकों की जान चली गई थी.

Intro:पुल की उचाई से तेज बहाव व गहरे पानी मे कूदने का शौक जानलेवा है।लेकिन इन्हें रोकने वाला कोई नही।और ये सब कुछ हो रहा है गोड्डा-पीरपैंती मुख्यमार्ग परBody:गोड्डा-बरसात के मौसम में नदी-नाले सभी उफान पर होते है।ऐसे में कई जगह खासकर युवा व बच्चे भी कल कल करती धारा के सम्मोहन से खुद को रोक नही पाते है और बगैर परिणाम सोचे ही छलांग लगा जीवन के आनंद लेने में मशगूल हो जाते है
ऐसा ही एक नजारा गोड्डा-पीरपैंती मार्ग पर डोय के धोलिया नदी में देखा सकता है।जहाँ एक दो दर्जनों युवा मस्ती के मूड पुल पर से छलांग लगा देते है।और ये क्रम एक बार नही लगातार बार बार जारी है।मानो उसे न तो तेज बहाव का डर है न है अपने जान की परवाह।हो भी क्यों युवा है सो नदी में लबालब पानी को देख खुद रोक नही पा रहे।जब उनसे पूछते है तो कहते है कि ऐसा तो हर बार करते है जब नदी में पानी आता है फिर धड़ाम से पानी मे कूद जाते है।
Bt-युवक
लेकिन ये छलांग लगाना और फिर लौट के आने का क्रम बार बार करना जितना आसान दिख उतना आसान है नही।यह सुरक्षा का कोई बंदोवस्त भी नही है।ऐसे मामलों में प्रशासन में नींद से तब जागती है कोई बड़ा हादसा हो जाता है।
पिछले हफ्ते दरभंगा में ऐसे ही बाढ़ के पानी में छलांग लगाने और टिक टोक वीडियो बनाने के कुछ युवक की जान चली गयी थी।
Bt-डॉ सुदर्शन-बुद्धिजीवीConclusion:ये एक बानगी मात्र है,नजारा कमोबेश कई जगहों पर देखने मिल जाएगा।जरूरत है इसे रोकने का।क्योंकि प्रशासन एतव समाज की नींद भी तब ऐसे मामलों में खुलती है जब कोई हादसा हो चुका होता है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.