ETV Bharat / state

गोड्डा में बच्चा चोरी के आरोप में युवक की पिटाई, पुलिस ने सात आरोपियों को किया गिरफ्तार

झारखंड में बच्चा चोरी की अफवाह के बाद बेकसूर लोगों की पिटाई का मामला लगातार सामने आ रहा है. ताजा मामला गोड्डा जिसे का है जहां ग्रामीणों ने बच्चा चोरी के आरोप में युवक की पिटाई कर दी (Youth thrashed after rumor of child theft). युवक को गंभीर हालत में भागपुर के अस्पताल में रेफर किया गया है. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है.

Youth thrashed after rumor of child theft
Youth thrashed after rumor of child theft
author img

By

Published : Sep 25, 2022, 5:35 PM IST

गोड्डा: जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बड़ी कल्याणी गांव में बच्चा चोरी के आरोप में एक युवक को बुरी तरह पीटकर कुछ लोगों ने जख्मी कर दिया (Youth thrashed after rumor of child theft). लोगों की पिटाई के बाद व्यक्ति को गंभीर हालत में भागलपुर रेफर कर दिया गया है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: VIDEO: कोडरमा में भीड़ का तालिबानी इंसाफ! बच्चा चोरी की अफवाह के बाद विक्षिप्त की पिटाई

जानकारी के अनुसार, पथरगामा थाना इलाके के चिलकारा गांव की महिला जितनी देवी ने मुफ्फसिल थाने में शिकायत दर्ज करवाई की उसके बेटे बलदेव दास को बच्चा चोर कहकर लोगों ने पिटाई कर दी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन्होंने बच्चा चोरी के आरोप में जितनी देवी के बेटे की पिटाई की थी.

जिला पुलिस लगातार सभी थानों में ये प्रचार प्रसार कर रही है कि किसी की अफवाह से बचे और कोई शक हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दे. इसके बावजूद इस तरह की अफवाह में हुई घटना के बाद पुलिस सकते में है. इस घटना के बाद एसपी नाथू सिंह मीणा के निर्देश पर तत्काल सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

पिछले कई दिनों से कई इलाके में बच्चा चोरी की अफवाह तेजी से फैल रही है. इस तरह की अफवाह में लोग बेकसूर लोगों को ना सिर्फ पीट रहे हैं बल्कि कई बार इनकी जानपर भी बन आती है. इसलिए पुलिस भी लगातर इस तरह की अफवाहों से बचने की अपील कर रही है. पिछले दिनों कोडरमा के चंदवारा थाना क्षेत्र के गजरे गांव में ग्रमीणों ने बच्चा चोर समझ कर एक विक्षिप्त की पिटाई (Mentally disabled man beaten) कर दी. पिटाई के बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी चंदवारा थाना पुलिस को भी दी. जिसके बाद चंदवारा पुलिस मौके पर पहुंची और बंधक बनाए गए कथित बच्चा चोर को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया. कुछ ऐसा ही मामला गढ़वा में भी हुआ था जहां बच्चा चोर समझकर दो युवकों को ग्रामीणों ने 12 घंटे से भी अधिक समय तक बंधक बनाए रखा था(Villagers held two youths hostage). दोनों युवकों को गांव के पंचायत भवन में रात भर रखा गया. परिजनों के पहुंचने के बाद युवकों को छोड़ा गया. गढ़वा पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है.

गोड्डा: जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बड़ी कल्याणी गांव में बच्चा चोरी के आरोप में एक युवक को बुरी तरह पीटकर कुछ लोगों ने जख्मी कर दिया (Youth thrashed after rumor of child theft). लोगों की पिटाई के बाद व्यक्ति को गंभीर हालत में भागलपुर रेफर कर दिया गया है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: VIDEO: कोडरमा में भीड़ का तालिबानी इंसाफ! बच्चा चोरी की अफवाह के बाद विक्षिप्त की पिटाई

जानकारी के अनुसार, पथरगामा थाना इलाके के चिलकारा गांव की महिला जितनी देवी ने मुफ्फसिल थाने में शिकायत दर्ज करवाई की उसके बेटे बलदेव दास को बच्चा चोर कहकर लोगों ने पिटाई कर दी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन्होंने बच्चा चोरी के आरोप में जितनी देवी के बेटे की पिटाई की थी.

जिला पुलिस लगातार सभी थानों में ये प्रचार प्रसार कर रही है कि किसी की अफवाह से बचे और कोई शक हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दे. इसके बावजूद इस तरह की अफवाह में हुई घटना के बाद पुलिस सकते में है. इस घटना के बाद एसपी नाथू सिंह मीणा के निर्देश पर तत्काल सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

पिछले कई दिनों से कई इलाके में बच्चा चोरी की अफवाह तेजी से फैल रही है. इस तरह की अफवाह में लोग बेकसूर लोगों को ना सिर्फ पीट रहे हैं बल्कि कई बार इनकी जानपर भी बन आती है. इसलिए पुलिस भी लगातर इस तरह की अफवाहों से बचने की अपील कर रही है. पिछले दिनों कोडरमा के चंदवारा थाना क्षेत्र के गजरे गांव में ग्रमीणों ने बच्चा चोर समझ कर एक विक्षिप्त की पिटाई (Mentally disabled man beaten) कर दी. पिटाई के बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी चंदवारा थाना पुलिस को भी दी. जिसके बाद चंदवारा पुलिस मौके पर पहुंची और बंधक बनाए गए कथित बच्चा चोर को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया. कुछ ऐसा ही मामला गढ़वा में भी हुआ था जहां बच्चा चोर समझकर दो युवकों को ग्रामीणों ने 12 घंटे से भी अधिक समय तक बंधक बनाए रखा था(Villagers held two youths hostage). दोनों युवकों को गांव के पंचायत भवन में रात भर रखा गया. परिजनों के पहुंचने के बाद युवकों को छोड़ा गया. गढ़वा पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.