गोड्डा: ईसीएल राजमहल परियोजना ललमटिया के मनमाने रवैये, आबादी से सटे क्षेत्र में उत्खनन और ब्लास्टिंग से परेशान महिलाओं ने लोहंडिया में प्रदर्शन किया. ग्रामीण महिलाओं ने मौके पर जमकर नारेबाजी की. उनका आरोप है कि ईसीएल को कोयला दोहन से वास्ता है, आम आदमी की परेशानी की उन्हें थोड़ी भी परवाह नहीं है.
ये भी पढ़ें-कोरोना को लेकर प्रशासन सख्त, फ्लैग मार्च के साथ मास्क की हुई चेकिंग
दरअसल, लोहंडिया के घनी आबादी वाले क्षेत्र से बिल्कुल सटे प्रबंधन ब्लास्टिंग और उत्खनन कर रही है, जिससे आए दिन लोगों के घरों में दरार के अलावा गड्ढे में गिर कर लोगों की जान जाती है, लेकिन ईसीएल को इससे कुछ भी लेना देना नहीं है.
आस-पास में आम तौर पर गरीब और दलित परिवार रहते हैं. प्रदर्शन करने वाली महिलाओं की मांग है कि प्रबंधन आबादी से दूर उत्खनन और ब्लास्टिंग करे, जिससे आम आदमी को परेशानी कम हो. ग्रामीणों का ये भी आरोप है कि उन्हें उत्खनन से पहले विस्थापन की समस्या का भी निदान करना चाहिए, क्योंकि अधिकांश विस्थापन की समस्या अब भी अधूरी पड़ी है.