ETV Bharat / state

पोते की हुई पिटाई तो दादी ने चुन-चुनकर लिया बदला, स्कूल में जो भी मिला उसका कर दिया ये हाल - beatings of students

पोते की पिटाई से नाराज दादी ने स्कूल में जाकर जो भी मिला उसको पीटना शुरू कर दिया. इससे छात्राएं काफी सहम गई

पुलिस से शिकायत करते छात्राओं के परिजन
author img

By

Published : Apr 1, 2019, 10:45 PM IST

गोड्डा: जिले के शिवाजी नगर उत्क्रमित स्कूल में एक महिला ने स्कूली छात्राओं को पीट दिया. इससे नाराज छात्राओं और उनके परिजनों ने जमकर बवाल काटा.

बताया जा रहा है कि एक छात्र का किसी दूसरे छात्र से झगड़ा हो गया. पोते की पिटाई से नाराज दादी ने स्कूल में जाकर जो भी मिला उसको पीटना शुरू कर दिया. इससे छात्राएं काफी सहम गई.

मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराया. फिलहाल पुलिस महिला के खिलाफ मामला दर्जकर कार्रवाई कर रही है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

गोड्डा: जिले के शिवाजी नगर उत्क्रमित स्कूल में एक महिला ने स्कूली छात्राओं को पीट दिया. इससे नाराज छात्राओं और उनके परिजनों ने जमकर बवाल काटा.

बताया जा रहा है कि एक छात्र का किसी दूसरे छात्र से झगड़ा हो गया. पोते की पिटाई से नाराज दादी ने स्कूल में जाकर जो भी मिला उसको पीटना शुरू कर दिया. इससे छात्राएं काफी सहम गई.

मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराया. फिलहाल पुलिस महिला के खिलाफ मामला दर्जकर कार्रवाई कर रही है.

Intro:दादी का आतंक ,पोते के स्कूल में पिटायी का लिया बदला,जो मिला बच्चा शिक्षक सबको पीटा व दी गालियां


Body:गोड्डा के शिवाजी नगर उत्क्रमित स्कूल में दादी तेतरी देवी रौद्र रूप देख बच्चे इस कदर ख़ौफ़ में है कि उनको याद कर के सहम न रहे है।आज अचानक से तेतरी देवी स्कूल आयी और बच्चों को भद्दी गालियां देते हुए मारने पीटने लगी जो मिला उसे पिट डाला,शिक्षकों ने बिरोध किया तो उसे भी नही छोड़ा।आखिर कर जब लोगो का गुस्सा बुढ़िया दादी फूटा तो पुलिस ने मौके पहुच स्थिति को काफी मशक्कत के बाद नियंत्रण में किया।
दादी पोते के प्रेम के किस्से तो खूब आपने सुने होंगे।यह भी कहानी की आधी स्क्रिप्ट कुछ ऐसी ही ।तेतरी देवी का पोता स्कूल से रोते घर गया बोला दादी उसकी किसी दोस्त ने पिटायी कर दी।इतना सुनते ही दादी स्कूल आयी और जो मील उसे पीटना शुरू कर दिया।
इधर दादी के बिरुद्ध मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।और उसकी गिरफ्तारी भी संभव है।वही बगर पुलिस पूरे मामले पर गंभीरता दिखाते समुचित करवाई का अध्वसं दे रही है।
bt-एस के पांडेय-थाना प्रभारी नगर थाना
bt-स्कूली छात्रा
bt-छात्र-पोता


Conclusion:na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.