गोड्डा: जिले के नगर थाना क्षेत्र बढोना कझियां नदी के पास एक महिला का शव बरामद किया गया है. जानकारी के मुताबिक कृषि विज्ञान केंद्र के पास महिला का शव लोगों ने देखा फिर देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई. बाद में इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई. शव के बारे में अधिकृत रूप से किसी ने कुछ नहीं बताया है. कुछ लोग इसे मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चकेश्वरी गांव की रहने वाली बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें-हजारीबागः पुलिस की पिटाई से शख्स की मौत, शादी समारोह में जा रहा था परिवार
पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. इधर लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं. हालांकि पुलिस हत्या सहित सभी बिंदुओं पर तफ्तीश कर रही है. फिलहाल जिले में महिला हत्या के कई वारदात सामने आए हैं. कुछ दिन पहले ही मोतिया ओपी में भी सुबह घर से निकली महिला की हत्या कर दी गयी थी. इसमें दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया था. बाद में सभी आरोपी की गिरफ्तारी भी हुई थी.