गोड्डा: जिला के आसपास में पिछले दिनों हुई बारिश से किसान काफी परेशान हो गए हैं. किसानों का कहना है कि इस बारिश से उन्हें काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है. दलहन फसल और गेहूं इत्यादि में काफी नुकसान हुआ है.
वहीं, इस विषय पर जब कृषि पदाधिकारी से बात हुई तो उन्होंने बताया कि बारिश से दलहन के पौधे, गेंहू के पौधे और आम जिसमें की फूल आ रहे थे उनको नुकसान हुआ है. बांकी सारी चीजों में इस बारिश के फायदे हैं.
ये भी देखें- CM ने दो दिवसीय रजरप्पा महोत्सव का किया उद्घाटन, राज्य की सुख समृद्धि की कामना
लेकिन इससे किसान इत्तेफाक नहीं रखते हैं, अब आगे फसल की कटाई पर ही पता चल पाएगा कि यह बारिश किसानों के लिए कितना नुकसान दायक होता है या फिर फायदेमंद.