गोड्डा: जिले में अवैध संबंध बनाने के बाद एक युवक और महिला का सिर मुंडवाकर घुमाने का मामला सामने आया है. महिला दो बच्चों की मां है. जिसे गांव वालों ने युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. जिसके बाद गांव वालों ने दोनों का सिर मुंडवाकर पूरे गांव में घुमाया. बाद में इसकी सूचना पुलिस को मिली. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को भीड़ से बचाया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. घटना जिले के पथरगामा थाना क्षेत्र की है.
यह भी पढ़ें: Jharkhand News: बुजुर्ग का सिर मुंडवाया, मुंह पर पोती कालिख, फिर घुमाया सरेआम
जानकारी के मुताबिक, एक युवक का दो बच्चों की मां से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसे गांव वालों ने देख लिया और दोनों का सिर मुंडवा दिया. फिर दोनों को घुमाया गया. इस दौरान महिला की गोद में एक छोटा बच्चा भी मौजूद था. इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को ग्रामीणों से बचाया.
पथरगामा थाना प्रभारी ने कार्रवाई की कही बात: इस घटना के संबंध में पथरगामा थाना प्रभारी कश्यप गौतम ने बताया कि पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली है. हम उचित कार्रवाई के लिए काम कर रहे हैं. युवक और महिला को गांव वालों से छुड़ा लिया गया है. आगे की जांच जारी है.
आदिवासी गांव की घटना: बता दें कि यह पूरी घटना एक आदिवासी गांव की है जहां लोग ऐसे मुद्दों से अपने पारंपरिक तरीके से निपटते हैं. जिसमें कई बार तो ऐसे लोगों को समाज से बहिष्कृत भी कर दिया जाता है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.