गोड्डाः छठ के दिन दो घरों का चिराग बुझने से गांव में मातम पसर गया है. गोड्डा में छठ पूजा के समापन के बाद आई बुरी खबर से पूरे गांव में शोक की लहर है. दो अलग अलग थाना क्षेत्र में तालाब में डूबने के कारण एक बच्चा और एक युवक की मौत हो गयी.
इसे भी पढ़ें- सरायकेला में नदी में डूबकर युवक की मौत, छठ घाट की सफाई के बाद स्नान करने उतरा था लड़का
गोड्डा के मोतिया ओपी क्षेत्र अंतर्गत बिरनिया गांव में तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. दूसरी घटना बलबड्डा थाना क्षेत्र की है, जहां एक 10 साल लड़के की तालाब में डूबने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक रविवार शाम हीरालाल तांती (30 वर्ष) अर्घ्यदान के पहले दिन स्नान के दौरान तालाब में डूब गया. जिसे लगातार ढूंढने के प्रयास किया जा रहा था. एनडीआरएफ की टीम देवघर से बुलाया गया उनके आने तक सोमवार को ग्रामीणों की मदद से उनका शव ढूंढ लिया गया. ये घटना मोतिया ओपी के बिरनिया पंचायत के ततवा टोली की है. शव की तलाश में मोतिया ओपी प्रभारी अशोक कुमार लगातार घटना स्थल पर जमे रहे.
वहीं दूसरी घटना बलबड्डा थाना क्षेत्र के मधुरा की है. जहा तालाब से 10 साल के लड़के के शव मिला. जानकारी के मुताबिक 10 वर्षीय पवन यादव (पिता अशोक यादव घर सिमतपुर पीरपैंती भागलपुर, बिहार) का निवासी है. जो अपनी नानी घर मधुरा आया था. संभवतः वो स्नान के दौरान डूब गया और बाद में शव जब मिला तब पूरे गांव में मातम पसर गया.
हालांकि बलबड्डा थाना प्रभारी गिरधर गोपाल के अनुसार ये घटना छठ के बाद की हो सकती है. इन दोनों घटना से गांव के लोग दुखी हैं. खुशी का अवसर इन परिवारों के लिए मातम में बदल गया है.