गोड्डा: जिले में चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा है. चोरों का निशाना खासतौर पर व्यवसायियों पर ज्यादा है. चोर दुकानों के वेंटिलेटर तोड़कर गल्ले से पैसे और समान लगातार गायब कर रहे हैं. यहीं नहीं बाइक की चोरी भी खूब हो रही है.
बढ़ता जा रहा चोरों का आतंक
गोड्डा में हाल के दिनों में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. चोरों ने पुलिस के नाक में दम कर रखा है. जिले के शहरी इलाकों पिछले कुछ दिनों में चोरों ने कई दुकानों को अपना निशाना बनाया है, जिससे इलाके में हड़कंप मचा रहता है. लोगों की रात की नींद हराम हो चुकी है. चोर दुकान के वेंटिलेटर तोड़कर दुकान के सामान सहित नकद गायब कर रहे हैं. बड़ी बात यह है कि चोरी ज्यादातर दुकानो में एक ही अंदाज में हुआ है.
ये भी पढ़ें-भारत में है सबसे लंबी हाईवे टनल, जानिए और किन देशों में हैं रोमांचक सुरंगें
खराब पड़े हैं सीसीटीवी कामरें
दुकानों के अलावा चोरों की नजर बाइक पर भी ज्यादा है. लगातार शहर से बाइक भी गायब होने की लगातार शिकायतें मिल रही है. हालांकि, इस तरह की घटना में शामिल कुछ आरोपियों की गिरफ्तारियां भी पिछले कुछ दिनों में हुई थी. यह इलाका बिहार की सीमा से सटा हुआ है. इस कारण अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के सक्रिय होने की बात आती रही है. शहरी इलाकों में बिजली पोल के खंभों में वैसे तो सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, लेकिन ज्यादातर सीसीटीवी खराब हैं. ऐसे में चोरी की वारदात की तस्वीर कोड नहीं हो पा रही है. लोगों का मानना है कि अगर इन्हें दुरुस्त कर दिया जाए तो इस तरह की घटना पर लगाम लग सकता है.