गोड्डा: जिले के एकमात्र कोरोना पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसी के साथ ही गोड्डा जिला फिर से ग्रीन जोन हो गया है. जिले का एकमात्र मरीज जो पोड़ैयाहाट का, उसे जिले में बनाए गए कोविड 19 हॉस्पिटल से ससम्मान पुष्प गुच्छ देकर वापस घर भेजा गया. इस दौरान सभी चिकित्सकों ने खुशी जाहिर की और एक दूसरे को इस सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं.
सिविल सर्जन शिव प्रसाद मिश्रा ने कहा कि यह खुशी की बात है और यह सब कुछ चिकित्सकों के प्रयास से संभव हो पाया है. उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव के गांव को भी कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है. वहीं, क्षेत्र के लोगों की स्वास्थ्य जांच भी की गई है. उन्होंने कहा कि गोड्डा अब कोरोना मुक्त जिला हो गया है और इस वजह से यह जिला फिर से ग्रीन जोन बन गया है.