ETV Bharat / state

लोजपा की सदस्यता लेते ताला मरांडी की तस्वीर वायरल, दी ये सफाई - बीजेपी में जाने का रास्ता साफ

बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी एक बार फिर चर्चा में हैं. लोजपा में शामिल होते हुए ताला मरांडी की तस्वीर वायरल हो गई है, जिसके बाद से राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. फोटो वायरल होने पर उन्होंने सफाई दी है.

tala-marandi-photo-subscribing-to-ljp-goes-viral-in-godda
ताला मरांडी की तस्वीर वायरल
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 10:02 PM IST

गोड्डा: बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी अपनी एक तस्वीर को लेकर विवादों में घिर गए हैं, जिस पर उन्हें सफाई देनी पड़ रही है. ताला मरांडी की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें लोजपा की सदस्यता लेते दिखाया गया है. उनके गले में लोजपा का पट्टा और हाथ में सदस्यता की पर्ची भी है. उनके साथ उनके करीबी समर्थक भी हैं. तस्वीर में जो व्यक्ति उन्हें लोजपा की सदस्यता दिला रहे हैं वह संथाल प्रमंडलीय पार्टी महासचिव जवाहर यादव हैं.


तस्वीर वायरल होने के बाद ताला मरांडी को मजबूरन मीडिया के सामने आना पड़ा और सफाई देना पड़ा. उन्होंने स्वीकार किया है कि वायरल तस्वीर सही है, उनके पास लोजपा के लोग आए थे, तस्वीर खिंचवाने की रिक्वेस्ट की थी, तो खिंचवा ली, लेकिन बात सबके सामने नहीं लाने की बात हुई थी. ताला मरांडी बोरियो से बीजेपी के टिकट पर दो बार विधायक रह चुके हैं. पिछले चुनाव में बीजेपी ने उनका टिकट काट कर सूर्या हांसदा को दे दिया था, जिसके बाद से वो बागी होकर आजसू के टिकट पर मैदान में उतरे थे, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

इसे भी पढे़ं: नहीं माने हंसडीहा-गोड्डा रेल लाइन का विरोध कर रहे ग्रामीण, सांसद निशिकांत दुबे निराश लौटे


फोटो के बारे अपनी राय रखते रखते हुए उन्होंने कहा कि उनका दिल आज भी बीजेपी के लिए धड़कता है, उन्हें बाबूलाल मरांडी ने पार्टी में लाया था और अंतिम सांस तक बीजेपी में रहना चाहेंगे. उन्होंने कहा कि वे पार्टी में वापसी की बात सोच रहे थे. उन्होंने बताया कि ये सब मुझे तस्वीर के कारण जल्दी बोलना पड़ रहा है. ताला मरांडी के प्रतिद्वंदी सूर्या हांसदा का कुछ आपराधिक मामलों में नाम आने के बाद अब उन्हें बीजेपी में जाने का रास्ता साफ लगने लगा है. ताला मरांडी का विवादों से पुराना नाता रहा है. जब वो बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष थे तब अपने बेटे की शादी नाबालिग लड़की से कराई थी. इस मामले ने इतना तूल पकड़ा था कि उन्हें प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी गंवानी पड़ी थी. उन्हें स्थानीय नीति पर भी पार्टी लाइन से उलट विचार रखने के कारण पार्टी के बड़े नेताओं का विरोध झेलना पड़ा था.

गोड्डा: बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी अपनी एक तस्वीर को लेकर विवादों में घिर गए हैं, जिस पर उन्हें सफाई देनी पड़ रही है. ताला मरांडी की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें लोजपा की सदस्यता लेते दिखाया गया है. उनके गले में लोजपा का पट्टा और हाथ में सदस्यता की पर्ची भी है. उनके साथ उनके करीबी समर्थक भी हैं. तस्वीर में जो व्यक्ति उन्हें लोजपा की सदस्यता दिला रहे हैं वह संथाल प्रमंडलीय पार्टी महासचिव जवाहर यादव हैं.


तस्वीर वायरल होने के बाद ताला मरांडी को मजबूरन मीडिया के सामने आना पड़ा और सफाई देना पड़ा. उन्होंने स्वीकार किया है कि वायरल तस्वीर सही है, उनके पास लोजपा के लोग आए थे, तस्वीर खिंचवाने की रिक्वेस्ट की थी, तो खिंचवा ली, लेकिन बात सबके सामने नहीं लाने की बात हुई थी. ताला मरांडी बोरियो से बीजेपी के टिकट पर दो बार विधायक रह चुके हैं. पिछले चुनाव में बीजेपी ने उनका टिकट काट कर सूर्या हांसदा को दे दिया था, जिसके बाद से वो बागी होकर आजसू के टिकट पर मैदान में उतरे थे, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

इसे भी पढे़ं: नहीं माने हंसडीहा-गोड्डा रेल लाइन का विरोध कर रहे ग्रामीण, सांसद निशिकांत दुबे निराश लौटे


फोटो के बारे अपनी राय रखते रखते हुए उन्होंने कहा कि उनका दिल आज भी बीजेपी के लिए धड़कता है, उन्हें बाबूलाल मरांडी ने पार्टी में लाया था और अंतिम सांस तक बीजेपी में रहना चाहेंगे. उन्होंने कहा कि वे पार्टी में वापसी की बात सोच रहे थे. उन्होंने बताया कि ये सब मुझे तस्वीर के कारण जल्दी बोलना पड़ रहा है. ताला मरांडी के प्रतिद्वंदी सूर्या हांसदा का कुछ आपराधिक मामलों में नाम आने के बाद अब उन्हें बीजेपी में जाने का रास्ता साफ लगने लगा है. ताला मरांडी का विवादों से पुराना नाता रहा है. जब वो बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष थे तब अपने बेटे की शादी नाबालिग लड़की से कराई थी. इस मामले ने इतना तूल पकड़ा था कि उन्हें प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी गंवानी पड़ी थी. उन्हें स्थानीय नीति पर भी पार्टी लाइन से उलट विचार रखने के कारण पार्टी के बड़े नेताओं का विरोध झेलना पड़ा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.