गोड्डा: जिले में कोरोना के सात नए मरीज मिलने से जिला प्रशासन हरकत में आ गई है. अब तक गोड्डा जिला ग्रीन जोन था. सभी सात नए मरीज को सिकटिया कोविड केयर हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया और पूरे इलाके को सील कर दिया है. बताया जा रहा है कि सभी मरीज बिहार की सीमा से गोड्डा में आए है.
इसे लेकर गोड्डा शहर के आसनबनी मुहल्ले को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. इस मोहल्ले में एक मरीज कोरोना पॉजिटिव मिला है. वहीं, दूसरा एक मरीज बसंतराय प्रखंड के हिलावै गांव में मिला है. इस गांव को भी कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए पूरी तरह से सील कर दिया गया है. यहां कोई भी सामान्य व्यक्ति बाहर या अंदर नहीं जा सकता है. बाकी पांच व्यक्ति पहले से ही क्वॉरेंटाइन में था.
ये भी देखें- देवघर में 33 कोरोना मरीजों की संख्या हुई, 11 स्वस्थ हुए
गोड्डा के सिविल सर्जन ने कहा कि संभवतः बिहार के भागलपुर की सीमा से ये मरीज आए हैं. ऐसे में सीमा पर आवाजाही पर भी विशेष जांच पर बल दिया गया है. वहीं, गोड्डा में एक मरीज शुरुआत में मिला था, ठीक होकर लौट चुका है. ऐसे में फिर से एक साथ 7 मरीज मिलने से प्रशासन सतर्कता बरत रही है.