गोड्डा: तरह-तरह के अफवाहों के बीच विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता पूरी रात जग कर मतगणना केंद्र की पहरेदारी कर रहे हैं. इसके पीछे का तर्क है सोशल मीडिया में आ रही खबरें. जिसमें ईवीएम की हेरा फेरी और हैक करने की खबरें आम हो रही हैं.
मतगणना केंद्र की चौकीदारी
ऐसे में गोड्डा में भी कुछ अनहोनी न हो इसी के मद्देनजर उम्मीदवारों के सक्रिय कार्यकर्ता खुद पूरी रात जागकर मतगणना केंद्र की चौकीदारी कर रहे हैं. इसे लेकर मतगणना केंद्र के सामने लोग जमे हैं.
हर तरफ से निगरानी
जानकारी के अनुसार, देर रात इन मतगणना केंद्र के सामने रतजगा कर रहे लोगों को वहां तैनात जवानों द्वारा खदेड़ कर दूर हटा दिया गया. दल विशेष के लोग गड़बड़ी को लेकर आशंकित हैं और अपने स्तर से केंद्र की हर तरफ से निगरानी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- आपराधिक गैंग्स का डाटा नए सिरे से तैयार कर रही CID, फरार बड़े अपराधियों के खिलाफ होगा इनाम घोषित
चुनाव में चौकीदार चर्चा में रहे
वैसे भी चुनाव में चौकीदार चर्चे में रहे हैं और यहां भी मतदान के बाद एक ही मतगणना केंद्र की चौकीदारी एक तरफ वर्दीधारी तो दूसरी तरफ आम कार्यकर्ता अपने-अपने तरीके से कर रहे हैं. इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आम आदमी के मत कितने कीमती हैं.